IPL POINTS TABLE

POSTEAMPLDWINLOSTTIEDN/RNET RRPTS 

आईपीएल 2021 प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table)

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न से एक बार फिर देश में दुनिया की सबसे चर्चित टी20 लीग की वापसी हो रही है. आईपीएल 2022 भारत में 26 मार्च से 29 मई के बीच खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गयी है. हालांकि, सभी टीम लीग स्टेज में 14 मैच ही खेलेंगी.

आईपीएल 2022 प्वाइंट्स टेबल

आईपीएल 2022 में भी एक मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलेंगे. वहीं हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलेगा. मैच रद्द होने या कोई नतीजा नहीं निकलने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा.

अंक तालिका में टीमों के बराबर होने की स्थिति में जीत की अधिक संख्या पर विचार किया जाएगा. हालांकि, अगर जीत बराबर होती है तो नेट रन रेट देखा जाएगा. नेट रन रेट एक टीम की जीत या हार के अंतर पर आधारित होता है और प्रत्येक मैच के अनुसार समायोजित किया जाता है.

इस सीज़न में भले ही 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. लेकिन प्वाइंट्स टेबल एक ही होगी. लीग स्टेज के अंत में शीर्ष 4 में रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. इस बीच, अंक तालिका में शीर्ष 2 में रहने वाली टीमों को क्वालिफायर 1 और 2 खेलकर फाइनल खेलने के लिए एक अतिरिक्त मौका मिलेगा.

क्वालिफायर 1 जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी, जबकि हारने वाली टीम क्वालिफायर 2 खेलेगी. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को केवल एक मैच मिलेगा, एलिमिनेटर, जिसमें विजेता क्वालिफायर 2 में जाएगा और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.