टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हार्दिक पांड्या को झटका देते हुए मुंबई के खास जिमखाना क्लब ने उनकी सदस्यता वापस ले ली है. इससे पहले BCCI ने हार्दिक पांड्या और के एल राहुल पर एक्शन लेते हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे से सस्पेंड कर दिया था.


खार जिमखाना के महासचिव गौरव कपाड़िया ने बताया, 'हार्दिक पंड्या को अक्टूबर 2018 में तीन साल की सदस्यता दी गई थी, लेकिन क्लब की प्रबंध समिति ने सोमवार की शाम को इसे वापिस लेने का फैसला किया.' उन्होंने बताया कि इस तरह की सदस्यता खिलाड़ियों को दी जाती है. खार जिमखाना मुंबई के सबसे उम्दा क्लबों में से एक है.


सोमवार को हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल ने BCCI से इस मामले में 'बिना शर्त' माफी मांगी थी. हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बिना शर्त माफी मांगने के बावजूद भी बीसीसीआई की 10 यूनिट्स ने इस मामले की जांच के लिए लोकपाल नियुक्त करने के लिए स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलाने की मांग की हैं. सीओए में राय की सहयोगी डायना इडुल्जी चाहती है कि यह जांच सीओए और बीसीसीआई के अधिकारी करें.


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, 'हां, हार्दिक और राहुल ने फिर से जारी किये गये कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है. उन्होंने बिना शर्त माफी मांगी है. सीओए प्रमुख ने बीसीसीआई के नये संविधान की धारा 41 (सी) के तहत मुख्य कार्यकारी अधिकारी (राहुल जौहरी) को मामले की जांच का निर्देश दिया है.