रणजी ट्रॉफी: फाइनल से पहले सौराष्ट्र को झटका, जडेजा को खेलने की अनुमति नहीं
रणजी ट्रॉफी: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 12 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसी सीरीज को देखते हुए गांगुली ने जडेजा को रणजी मैच खेलने की इजाजत देने से इंकार कर दिया है.
रणजी ट्रॉफी: 9 मार्च को सौराष्ट्र और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. फाइनल मुकाबले से पहले सौराष्ट्र को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा झटका दिया है. सौरव गांगुली ने रविंद्र जडेजा को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में खेलने की अनुमति नहीं है. सौराष्ट्र की टीम चाहती थी कि न्यूजीलैंड दौरे से वापस आ चुके रविंद्र जडेजा फाइनल मुकाबला खेलें.
12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. अगर रविंद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलते तो वह पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होते. देश पहले की नीति के आधार पर जडेजा को फाइनल खेलने की इजाजत नहीं दी है.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा, ''हमने गांगुली से जडेजा का फाइनल में खिलाने की इजाजत मांगी थी. लेकिन देश पहले आता है, इसलिए जडेजा फाइनल में नहीं खेल पाएंगे.'' इसके साथ ही जयदेव शाह ने बोर्ड को रणजी ट्रॉफी के फाइनल के वक्त किसी इंटरनेशनल मुकाबले को नहीं रखे जाने की सलाह भी दी है.
सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे पाइनल मुकाबले में गुजरात को 91 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. सौराष्ट्र और बंगाल के बीच गुजरात के राजकोट में फाइनल मैच खेला जाएगा. पिछले साल इसी मैदान पर सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में विदर्भ के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस बार फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के लिए पुजारा खेलते हुए दिखाई देंगे.
रणजी ट्रॉफी: फाइनल में बंगाल से भिड़ेगा सौराष्ट्र, गुजरात को 92 रन से हराया