फोटो क्रेडिट: (PSL)
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को लाहौर में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल के आयोजन पर विचार करने के लिये बाध्य होना पड़ रह है क्योंकि शहर में आत्मघाती बम धमाके में 15 लोगों की जान चली गयी और सैकड़ों घायल हो गये.
पीएसएल के चेयरमैन नजम सेठी ने जियो न्यूज चैनल को पुष्टि की कि विदेशी खिलाड़ियों ने बीती शाम आतंकी हमले के कारण फाइनल के लिये लाहौर आने से इनकार कर दिया है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास एक ही विकल्प है कि अगर पाकिस्तान के लोग चाहते हैं तो हम विदेशी खिलाड़ियों और अधिकारियों के बिना लाहौर में पीएसएल फाइनल का आयोजन करा सकते हैं.’’ सेठी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर लाहौर में फाइनल होता है तो वे राज्य स्तर की सुरक्षा मुहैया करायेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी तक फैसला नहीं किया है कि क्या किया जाये, लेकिन अगले कुछ दिनों में मैं विदेशी खिलाड़ियों से एक बार फिर बात करूंगा और देखते हैं क्या होता है. ’’