Watch: क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर चोरी-छिपे एक्ट्रेस को मैसेज करते हैं? शादाब खान ने दिया हैरान करने वाला जवाब
Shadab Khan: पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान यूट्यूबर ताबिश हाशमी के शो 'हंसना मना है' पर पहुंचे. इस दौरान शादाब खान से शादी, बीवी, परिवार गर्लफ्रेंड्स समेत कई पर्सनल सवाल पूछे गए.
![Watch: क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर चोरी-छिपे एक्ट्रेस को मैसेज करते हैं? शादाब खान ने दिया हैरान करने वाला जवाब Shadab Khan Blunt Reply On Claims Of Cricketer Sent Messages To Actress here know latest sports news Watch: क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर चोरी-छिपे एक्ट्रेस को मैसेज करते हैं? शादाब खान ने दिया हैरान करने वाला जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/378132388e901ead97f1e0755aad942d1738242213451428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shadab Khan Viral Video: पाकिस्तानी क्रिकेटरों का विवादों से पुराना नाता रहा है. शाहिद अफरीदी से लेकर बाबर आजम तक सारे दिग्गजों पर महिलाओं ने संगीन आरोप लगाए हैं. अब पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान के बयान के बाद सनसनी मची है. दरअसल पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान यूट्यूबर ताबिश हाशमी के शो 'हंसना मना है' पर पहुंचे. इस दौरान शादाब खान से शादी, बीवी, परिवार गर्लफ्रेंड्स समेत कई पर्सनल सवाल पूछे गए. लेकिन एक सवाल के जवाब में शादाब खान ऐसा कह गए कि लोग हैरान रह गए.
'अगर आपको मैसेज अच्छा न लगे तो आप रिप्लाई ना करें'
शादाब खान से महिला फैन ने पूछा कि अक्सर दावा किया जाता है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स चोरी-छिपे एक्ट्रेसेस को मैसेजेस करते हैं, क्या आपने कभी किसी एक्ट्रेस को मैसेज किया है? वहीं, शादाब खान के जवाब देने से पहले यूट्यूबर ताबिश हाशमी की एंट्री होती है. ताबिश हाशमी कहते हैं कि ये सुना तो है हमने कई एक्ट्रेस दावे करती हैं कि क्रिकेटर्स मुझे मैसेज करते हैं, लेकिन ये हकीकत है या अफसाने? इसके जवाब में शादाब खान ने कहा कि अगर आपको मैसेज अच्छा न लगे तो आप रिप्लाई ना करें.
ملیے شاداب خان سے ہنسنا منع ہے میں جمعہ رات 11:05 پر صرف جیو نیوز پر pic.twitter.com/qJsYWCkX1p
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) January 22, 2025
'हमने कुछ ऐसे वीडियो भी देखे हैं जिसमें बहुत ज्यादा ही...'
शादाब खान आगे कहते हैं कि हमने कुछ ऐसे वीडियो भी देखे हैं जिसमें बहुत ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है. फेम के लिए भी कभी ऐसा किया जाता है स्पेशली बड़े टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप) के दौरान नजरें उधर ही रहती हैं. बहरहाल सोशल मीडिया पर शादाब खान का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशळ मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि शादाब खान ने 6 टेस्ट मैचों के अलावा 70 वनडे और 104 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. शादाब खान ने इंटरनेशनल मैचों में 1834 रन बनाने के अलावा 206 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें-
इस दिन 2025 ICC Champions Trophy की ओपनिंग सेरेमनी का होगा आयोजन, रोहित शर्मा नहीं लेंगे हिस्सा
5 साल बाद Ranji Trophy में लौटे KL Rahul का हाल बेहाल, 24 गेंदों तक रन बनाने को तरसते रहे और फिर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)