Shadab Khan को ट्रोल करने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी फैन, क्रिकेटर ने सिखाया तगड़ा सबक
टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तानी टीम के साथ गए हैं शादाब खान
Shadab Khan: सोशल मीडिया के दौर में कोई भी ट्रोलर्स से नहीं बच पा रहा है. वर्तमान समय में क्रिकेटर्स को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने ऐसे ही एक ट्रोलर को तगड़ा सबक सिखाया है. शादाब ने हाल ही में अपना 24वां जन्मदिन मनाया है और इस दौरान उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं मिली. वह ऐसी ही एक शुभकामना के लिए अपने साथी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद को धन्यवाद कह रहे थे.
उनके ट्वीट पर एक पाकिस्तानी फैन ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. फैन ने लिखा कि शेडी शोडी का चक्कर छोड़ो और कृपया करके विश्व कप पर अपना ध्यान लगाओ. शादाब को यह कमेंट पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका तगड़ा जवाब दिया. शादाब ने लिखा, "यहां न्यूजीलैंड में आधी रात हो गई है. फिजियो ने बोला है कि आराम करो. अगर आप कहें तो मैं उल्टा लटक कर ट्रेनिंग शुरू कर दूं."
शादाब ने हाल ही में पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था. इस सीरीज में पाकिस्तान को 4-3 के अंतर से हार झेलनी पड़ी. सीरीज की समाप्ति के बाद पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गई है. न्यूजीलैंड में उन्हें एक त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है जिसमें बांग्लादेश की टीम भी हिस्सा लेने वाली है. इस त्रिकोणीय सीरीज की समाप्ति के बाद पाकिस्तानी टीम टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया निकल जाएगी.
पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. सेमीफाइनल से पहले तक ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान को हराना मुश्किल होगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. बाद में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराते हुए खिताब भी अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022 में इंग्लैंड के लिए स्टोक्स किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी? कोच ने किया खुलासा