T20 World Cup 2022:  टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में राउंड के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है. इनमें छोटी और कमज़ोर कही जाने वाली टीमें दबदबा बनाती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं, सुपर-12 में शामिल टीमें वॉर्म-अप मैच खेल रही हैं. कल भारत और पाकिस्तान ने अपना-अपना वॉर्म-अप मैच खेला. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों सा मात दी. वहीं, पाकिस्तान ने विकटों से अपना मैच गवा दिया. इस मैच में पाकिस्तान हर डिपार्टमेंट में कमज़ोर दिखाई दी.


अपने ही खिलाड़ियों पर भड़के शादाब


बता दें कि इस मैच के शादाब खान पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे थे. गेंदबाज़ हारिस रऊफ द्वारा रन आउट छूटने पर शादाब खान उन पर गुस्साते दिखाई दिए. रऊफ ने इंग्लैंड के हिटर बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टन का रन आउट छोड़ दिया. इस बात पर शादाबा खान उन पर भड़क गए. इस रनआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों बल्लेबाज़ एक दूसरे को सिंगल रन के लिए कॉल करते हैं, लेकिन गेंद फील्डर के हाथ में देखने के बाद दोनों ही कन्फयूज़ हो जाते हैं. हालांकि, थ्रो करने वाले हारिस रऊफ इस मौके को मिस कर देते हैं और लिविंगस्टन को एक जीवनदान मिल जाता है.






 


इंग्लैंड ने हासिल की शानदार जीत


मैच के बीच में बारिश आ जाने के चलते मैच को 19-19 ओवर का खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 4 विकेट खोकर 14.4 ओवर में इस टारगेट को हासिल कर लिया.


इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने 24 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, बेन स्टोक्स ने 18 गेंदों पर 36, सैम करन ने 14 गेंदों पर 33 और लियाम लिविंगस्टन ने 16 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली.


 


ये भी पढ़ें...


Watch: महामुकाबले की तैयारी साथ-साथ, पाकिस्तानी सलामी जोड़ी के साथ नेट प्रैक्टिस करते दिखे विराट कोहली


T20 World Cup 2022: मोहम्मद शमी ने खोला कामयाबी का राज, कहा- कड़ी मेहनत रंग ला रही है