Shadab Khan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में गुरुवार रात पाकिस्तान (Pakistan) को उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. यहां जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने पाक टीम को एक रन से पटखनी दे डाली थी. इस रोमांचक हार के बाद पाक खेमा पूरी तरह से हैरान-परेशान था. स्टेडियम में पाक फैंस जहां हैरान और मायूस थे, वहीं पाकिस्तानी डग ऑउट में भी सन्नाटा पसरा पड़ा था. इसी वक्त पाक ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) भी आंसू बहा रहे थे.


सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शादाब खान ड्रेसिंग रूम की ओर जाने वाले रास्ते पर घुटनों के बल बैठकर आंसू बहाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक पाक फैन ने रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में पाकिस्तान टीम का स्टाफ शादाब को मनाते हुए ड्रेसिंग रूम की ओर भेजता नजर आ रहा है.






जिम्बाब्वे ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम निर्धारित ओवरों तक केवल 129 रन ही बना सकी. पाक टीम की ओर से शान मसूद (44) और मोहम्मद नवाज (22) ही जिम्बाब्वे के गेंदबाजी आक्रमण के आगे टिक सके. शादाब खान ने भी यहां 14 गेंद पर 17 रन की पारी खेली थी. उनके आउट होने के बाद ही पाक टीम के विकटों की झड़ी लगी थी.


सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पाक टीम
पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब तक एक बुरे सपने की तरह रहा है. अपने पहले मुकाबले में उसे टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक हार मिली थी. वहीं दूसरे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उसे आखिरी गेंद पर ही शिकस्त का सामना करना पड़ा. इन दो रोमांचक हार के बाद पाक टीम अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है.


यह भी पढ़ें...


Robotic Goalkeeper: फुटबॉल के खेल में रोबोट गोलकीपर, परफॉर्मेंस भी धमाकेदार; 87% शॉट रोके


PAK vs ZIM: लाजवाब रही आखिरी गेंद पर कमेंट्री, छाती ठोंकने लगे जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर; देखें वीडियो