(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Babar Azam Captaincy Controversy: बाबर आज़म के बारे में शादाब खान ने दिया बड़ा बयान, कहा वो हमारे देश का हीरा है, हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए
Shadab Khan on Babar Azam: बाबर आज़म की कप्तानी के बारे में बात करते हुए शादाब खान ने कहा है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है. हमें उनका सम्मान करना चाहिए.
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर विवाद चलता ही रहता है. इस वक्त बाबर आज़म की कप्तानी पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि बाबर एक सक्षम कप्तान नहीं है, तो वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि बाबर पाकिस्तान के ही नहीं दुनिया के सबसे अच्छे कप्तानों में से एक हैं. ऐसे में इस वक्त का विवाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बाबर की कप्तानी पर चल रहा है. इस मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि बाबर पाकिस्तान के हीरे हैं और उनके साथ गलत हो रहा है.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल के एक ऑडियो इंटरव्यू के मुताबिक शादाब खान ने कहा, मुझे तो लगता है कि हम एक हीरे के साथ अन्याय कर रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान को इतना बड़ा हीरा मिला हुआ है, कोहिनूर से भी बड़ा है, लेकिन उसकी वैल्यू हम नहीं कर रहे हैं. एक राष्ट्र के तौर पर हम उनकी वैल्यू नहीं कर रहे हैं.
बाबर पाकिस्तान का हीरा है: शादाब
शादाब ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हम उनके ऊपर काफी दबाव डाल रहे हैं, क्योंकि आखिरकार वह भी एक इंसान ही हैं. उन्हें (बाबर) जिस तरह पूरी दुनिया में सम्मान दिया जाता है, हमें भी वैसे ही सम्मान उन्हें देना चाहिए क्योंकि ईश्वर जिसे इज्ज़त दे रहा है, उसे हमें भी इज्ज़त देनी चाहिए. मुझे तो इस बात की हैरानी होती है कि ऐसे इंसान, ऐसे खिलाड़ी और ऐसे कप्तान पर भी कोई इंसान शक करता है. मुझे तो समझ ही नहीं आता कि इसके बारे में क्या बोला जाए. लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि, वह दुनिया और पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्लेयर हैं, उन्हें सम्मान देना चाहिए. वह सिर्फ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ही नहीं बल्कि पूरे पाकिस्तान का हीरा है और इसलिए जैसे टीम उनका सम्मान करती है, वैसे ही पूरे देश को भी उनका सम्मान करना चाहिए."
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने गंवाए कई टेस्ट मैच
आपको बता दें कि बाबर आज़म के लिए कप्तानी के तौर पर पिछला करीब एक साल अच्छा नहीं रहा है. खासतौर पर टेस्ट सीरीज में बाबर की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने एक के बाद कई मैच और सीरीज गंवाई, जिसके बाद बाबर से कप्तानी वापस लेने की मांग उठने लगी. सोशल मीडिया पर बाबर की कप्तानी पर बड़ी बहस छिड़ी हुई है. कई फैन्स, लोग, पूर्व क्रिकेटर्स भी बाबर की जमकर आलोचना की है. अब देखना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज का भविष्य कैसा होगा.