Watch: पाकिस्तानी खिलाड़ी अभिनेत्रियों को करते हैं मैसेज? शादाब खान ने सवाल का दिया हैरतअंगेज जवाब
Shadab Khan: शादाब खान ने कहा कि अगर कोई क्रिकेटर किसी एक्ट्रेस को मैसेज करते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं हैं. लेकिन अगर एक्ट्रेस को मैसेज पसंद नहीं है तो इसका सीधा सा जवाब है कि वह रिप्लाई नहीं करें.

Shadab Khan Viral Video: क्रिकेटर और एक्ट्रेस के बीच अफेयर ने हमेशा सुर्खियां बटोरी है. जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों के क्रिकेटर और एक्ट्रेस शामिल हैं. आपने अक्सर एक्ट्रेस और क्रिकेटर के बीच अफेयर की खबरें सुनी होगी. बहरहाल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शादाब खान ने एक्ट्रेस को मैसेज करने पर मजेदार जवाब दिया है. दरअसल शादाब खान पाकिस्तानी 'शो हंसना मना है' में शामिल हुए. इस शो में एक्ट्रेस और टिकटॉकर्स ने आरोप लगाया कि क्रिकेटर उन्हें मैसेज करते हैं.
'अगर एक्ट्रेस को मैसेज पसंद नहीं है तो...'
जिसके बाद शो की होस्ट तबीश हाशमी ने शादाब खान से सवाल किया कि क्या सच में क्रिकेटर्स एक्ट्रेस और टिकटॉकर्स को मैसेज करते हैं? या फिर सारे आरोप बेबुनियाद हैं? इसके जवाब में शादाब खान ने कहा कि अगर कोई क्रिकेटर किसी एक्ट्रेस या टिकटॉकर्स को मैसेज करते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं हैं. लेकिन अगर एक्ट्रेस को मैसेज पसंद नहीं है तो इसका सीधा सा जवाब है कि वह रिप्लाई नहीं करें... अगर एक्ट्रेस रिप्लाई नहीं करेगी तो फिर आगे मैसेज नहीं जाएगा, लेकिन अगर आप रिप्लाई करेंगी और फिर कहेंगी कि मुझे मैसेज आ रहे हैं तो यह फंडा काम करने वाला नहीं है.
ملیے شاداب خان سے ہنسنا منع ہے میں جمعہ رات 11:05 پر صرف جیو نیوز پر pic.twitter.com/qJsYWCkX1p
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) January 22, 2025
'इस तरह बयान सुर्खियां बटोरने के लिए होते हैं...'
शादाब खान ने कहा कि मैंने कई एक्ट्रेस के वीडियो देखें. इन वीडियो में दावा किया गया कि क्रिकेटर्स उन्हें मैसेज करते हैं, लेकिन इस तरह के दावों में हमेशा सच्चाई नहीं होती. इस तरह बयान सुर्खियां बटोरने के लिए होते हैं. खासकर, तब जब कोई अहम क्रिकेट टूर्नामेंट सामने हो. इसके अलावा शादाब खान ने कहा कि एक्ट्रेस को मैसेज करने पर हमारी टीम के अंदर कोई लड़ाई नहीं है, लेकिन हां, हर कोई एक दूसरे से पूछता है कि किसने किसको मैसेज किया? बहरहाल सोशल मीडिया पर शादाब खान का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: संजू सैमसन ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, फैंस को आई माही की याद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

