IND Vs PAK: भारत के खिलाफ टक्कर से पहले शादाब खान ने पाकिस्तान की कामयाबी का राज खोला
IND Vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टक्कर दो सितंबर को है. पाकिस्तान को यकीन है कि वह भारत को मात देने में कामयाब होगा.
Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर एशिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. बुधवार को पाकिस्तान और नेपाल के बीच हुई टक्कर से टूर्नामेंट का आगाज हुआ. हालांकि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नज़रें दो सितंबर को खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर हैं. पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान को भारत के खिलाफ भी कामयाबी दोहराने का भरोसा है.
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का आगाज जोरदार अंदाज में किया है. पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत के बाद पाकिस्तान के हौंसले बुलंद है. शादाब खान नेपाल के खिलाफ चार विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. शादाब को यकीन है कि पाकिस्तान की टीम इस सफलता को भारत के खिलाफ भी दोहराने में कामयाब होगी.
मैच के बाद शादाब खान ने पाकिस्तानी टीम और श्रीलंका के हालात के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान में गर्मी है. गर्मी श्रीलंका में भी होगी. लेकिन श्रीलंका में चुनौती ज्यादा मुश्किल है. वहां गर्मी के साथ उमस भी देखने को मिलेगी.''
पाकिस्तान के खिलाड़ियों को है एक-दूसरे में विश्वास
टीम के बारे में बात करते हुए शादाब ने कहा, ''बाबर आजम के बारे में सब जानते हैं. इफ्तिखार ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. इफ्तिखार पावर हिटर हैं और उन्हें जो भी मौका मिलता है वो उसको भुनाने की कोशिश करते हैं. मेरे लिए तेज गेंदबाजों ने स्टेज तैयार कर दी थी. शाहीन, हारिस और नसीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की.''
शादाब खान ने आगे कहा, ''श्रीलंका में हालात अलग होंगे. लेकिन हमें खुद में विश्वास है. हमारे खिलाड़ी एक दूसरे में विश्वास रखते हैं और यही हमारी टीम की सबसे बड़ी खूबसूरती है.''
बता दें कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप में एक ही ग्रुप में है. जो भी टीम अहम मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी उसका ग्रुप में टॉप करना तय है.