Shadab Khan On IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान की टीमें जब मैदान पर आमने-सामने होती है, तो दबाव बहुत होता है, अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उप-कप्तान शादाब खान ने भारत-पाकिस्तान मैच पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी जब एक-दूसरे के सामने होते हैं तो दोनों टीमों के खिलाड़ी पर दबाव होता है, दोनों टीमें किसी भी हाल में बस मैच जीतना चाहती है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 में आमने-सामने हुई थी.
'भारत के खिलाफ मैच में जीतने का भारी दबाव होता है'
शादाब खान ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच में जीतने का भारी दबाव होता है, फैंस को इस बात से बहुत ज्यादा मतलब नहीं होता है कि हम टूर्नामेंट जीते या नहीं, लेकिन वह चाहते हैं कि भारत के खिलाफ हर हाल में मैच जीतें. इस बात में कोई दो राय नहीं कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है. इसके अलावा शादाब खान ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'भाई आप वर्ल्ड क्लास प्लेयर हो'
दरअसल, बाबर आजम खराब गुजर रहे थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में बाबर आजम ने शानदार पारी खेली. शादाब खान कहते हैं कि बाबर आजम ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हमेशा रन बनाते हैं, लेकिन वह जब रन बनाने में कामयाब नहीं होते हैं तो काफी दबाव महसूस करते हैं. मैंने नेट्स सेशन के दौरान बाबर आजम से कहा कि भाई आप वर्ल्ड क्लास प्लेयर हो, बस आप अपने फॉर्म से एकमात्र शॉट दूर हो.
ये भी पढ़ें-