Shadab Khan On Babar Azam And Mohammad Rizwan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज़ में पाकिस्तान को 2-1 से हार झेलनी पड़ी. इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की ओर से नई टीम तैयार की गई थी, जिसमें उन युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया था जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था. सीरीज़ में पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबार आज़म समेत कई सीनियर्स खिलाड़ी अनुपस्थित थे, जिसका टीम को खामिया भुगतना पड़ा. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ गंवाने के बाद शादाब खान ने बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को लेकर बड़ी बात कही. 


शादाब खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए टीम के नियमित कप्तान बाबर आज़म और उनके साथी ओपनर मोहम्मद रिज़वान का समर्थन किया. उन्होंने टीम को सीनियर खिलाड़ियों की अहमियत बताई. शादाब खान ने कहा, “लोग बाबर और रिजवान की आलोचना करते हैं, भले ही वे परफॉर्म करें या नहीं. उन हमेशा स्ट्राइक रेट की एक तलवार लटकी रहती है.”


शादाब खान ने आगे बात करते हुए कहा, “हम चहाते थे कि युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में आएं, क्योंकि वो पीएसएल में परफॉर्म कर रहे थे, इसलिए हमने सोचा कि वो अच्छे स्ट्राइक रेट खेलेंगे. लेकिन अब, हमारे देश को ये पता चल गया होगा कि अनुभव मायने रखता है और हमारे सीनियर्स को वो सम्मान नहीं मिलता जिसके वो हकदार हैं.”


पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ हारी पाकिस्तान


पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार कोई भी सीरीज़ गंवाई. 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में अफगानिस्तान ने 2-1 से कब्ज़ा किया. अफगानिस्तान ने शुरुआती दो मैच जीत सीरीज़ अपने नाम की. पहले मैच में राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 6 विकेट से, दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया. वहीं पाकिस्तान तीसरा मैच जीतने में कामयाब रहा. इस मैच में पाकिस्तान को 66 रनों से जीत मिली. सीरीज़ के सभी मैच शारजहा में खेले गए.


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: एरॉन फिंच ने की भविष्यवाणी, बोले- 'इस सीजन प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम'