Shafali Vemra vs Shabnim Ismail: अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने है. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी कर रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत शानदार रही. ओपनर मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 48 रन जोड़े. शेफाली वर्मा ने 12 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े.


... फिर शबनीम इस्माइल ने शेफाली वर्मा से लिया बदला


बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पांचवें ओवर का है. मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करने आईं अनुभवी शबनीम इस्माइल. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की ओपनर मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा तूफानी अंदाज में रन बटोर रही थीं. शबनीम इस्माइल के ओवर की पहली 2 गेंदों पर शेफाली वर्मा ने लगातार 2 छक्के जड़े. लेकिन इसके बाद तीसरी गेंद पर विकेटरकीपर यास्तिका भाटिया ने शेफाली वर्मा का शानदार कैच लपका. इस तरह शबनीम इस्माइल ने लगातार 2 छक्के खाने के बाद शेफाली वर्मा को पवैलियन का रास्ता दिखा दिया.






मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी


वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत शानदार रही. ओपनर मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने तूफानी अंदाज में रन बनाए. खबर लिखे जाने तक दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 13 ओवर के बाद 3 विकेट पर 114 रन है. शेफाली वर्मा की तूफानी पारी के बाद मेग लेनिंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. मेग लेनिंग ने 38 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. फिलहाल, दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. जबकि मुंबई इंडियंस दूसरे पायादन पर है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: मुंबई इंडियंस का कप्तान बनते ही रोहित शर्मा से क्रेडिट छीनने लगे हार्दिक पांड्या, पकड़ा गया बड़ा झूठ!


MIW vs DCW: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी दिल्ली, हरमन-शबनीम की वापसी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11