Shafali Verma T20I Record: महिला टी20 एशिया कप 2022 के 15वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 100 रन ही बना सकी. वहीं इस मुकाबले में भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. शेफाली का यह अर्धशतक 21 पारियों के बाद आया है. इस पारी के साथ ही शेफाली ने टी20 क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
सबसे कम उम्र में बनाए 1 हजार रन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 18 साल की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं. खास बात यह है कि उन्होंने टी20 में एक हजार रन 18 साल और 253 दिन में पूरे कर लिए. यह टी20 इंटरनेशन में सबसे कम उम्र में 1 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड है. इससे पहले भारतीय टीम की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्ज ने 21 साल और 32 दिन में यह कारनामा किया था जिसे शेफाली वर्मा ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ तोड़ दिया.
सबसे कम गेंद में पूरे किए 1 हजार रन
सबसे कम उम्र में 1 हजार टी20 रन बनाने के अलावा शेफाली ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, शेफाली ने 735 गेंदों का सामना करते हुए 1 हजार टी20 रन पूरे किए जो अबतक का सबसे तेज है. वहीं वह डेब्यू के बाद तीन साल और 14 दिन में 1 हजार रन के आंकड़े तक पहुंची हैं. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मेग लेनिंग ने अपने डेब्यू के तीन साल और 87 दिन में यह कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: ये खिलाड़ी टीम इंडिया को बना सकते हैं चैंपियन, अकेले पलट सकते हैं बाज़ी