एक्सप्लोरर
Advertisement
Watch: शेफाली वर्मा ने दो गेंदों पर जड़े ऐसे छक्के, हैरान रह गई गेंदबाज
वर्ल्ड कप के दौरान शेफाली वर्मा शानदार फॉर्म में हैं. टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है और इन तीनों ही मैचों में इंडिया की जीत में शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा है.
IND Women Vs NZ Women: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को चार रन से हराकर इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया की जीत में शेफाली वर्मा ने 34 गेंद में 46 रन बनाकर अहम योगदान दिया. शेफाली की पारी में तीन छक्के और चार चौके शामिल रहे.
पूरे वर्ल्ड कप के दौरान ही शेफाली वर्मा शानदार फॉर्म में चल रही हैं. न्यूजीलैंड ने आज के मुकाबले में टॉस जीतकर इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. हालांकि इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत की ओपनर स्मृति मंधाना 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
लेकिन स्मृति के आउट होने के बाद शेफाली वर्मा ने कीवी टीम को निशाने पर ले लिया. काउंटर अटैक करते हुए स्मृति मंधाना ने एना पीटरसन के ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़े. पीटरसन के ओवर की पांचवीं गेंद पर शेफाली ने आगे बढ़कर छक्का लगाया, जबकि अगली गेंद फुल टॉस थी और उसका फायदा उठाते हुए शेफाली ने लगातार एक और छक्का जड़ दिया.
— mohit chaturvedi (@MohitMohit114) February 27, 2020हालांकि पिछले मैच की तरह इस बार भी शेफाली शानदार शुरुआत के बावजूद अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गई. लेकिन शेफाली ने तानिया भाटिया के साथ दूसरे विकेट के लिए अच्छी पार्टनरशिप करके टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की.
IND Women Vs NZ Women: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड को 4 रन से हराया
इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 134 रन की चुनौती रखी थी. लेकिन जवाब में कीवी टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 129 रन ही बना पाई. इस तरह से इंडियन महिला टीम ने लीग राउंड के अपने शुरुआती तीनों मैच जीतकर सबसे पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion