IPL 2024 Final KKR vs SRH: आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने वाली टीम मिल गई है. 26 मई को खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थे. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच को कोलकाता ने बड़ी आसानी से जीत लिया. जिसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स का यह तीसरा आईपीएल खिताब बन गया. अब जीत के बाद जश्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर अब विवाद हो गया है. इस वीडियो में शाहरुख खान अपनी पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं.


KKR के जश्न पर क्यों मचा बवाल?
ट्रॉफी जीतने के बाद शाहरुख खान और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने 'फ्लाइंग किस' पोज देकर जश्न मनाया. यह पोज इस सीजन में काफी चर्चा में रहा है. कोलकाता के खिलाड़ी हर्षित राणा पर इसे लेकर जुर्माना और एक मैच का बैन भी लग चुका है.






कुछ लोगों का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह जश्न बीसीसीआई को जवाब देने के लिए मनाया है. बीसीसीआई ने हर्षित राणा पर फ्लाइंग किस करने पर जुर्माना और बैन लगाया था. दरअसल, आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस दिया. जिसके बाद हर्षित पर बैन लग गया और ये मामला चर्चा में आ गया.


आईपीएल 2024 फाइनल मैच समरी
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उनकी टीम 18.3 ओवर में महज 113 रनों पर ऑलआउट हो गई. हैदराबाद का कोई भी खिलाड़ी 30 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की शानदार पारी खेली.


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup में धोनी का दबदबा! स्टंप के पीछे किया सबसे ज्यादा शिकार, पाक दिग्गज दूसरे नंबर पर