नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल सीजन 10 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम के बड़े स्टार एमएस धोनी एक बार फिर से चर्चा में हैं.  धोनी ने हाल ही में आईपीएल के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लाजवाब पारी खेली और आखिरी गेंद तक पिच पर रुक कर अपनी टीम को जीत भी दिलाई.



धोनी की इसी पारी के बाद से मीडिया में शाहरुख खान का आईपीएल से पहले दिया एक पुराना बयान खूब वायरल हो रहा है. 



शाहरुख खान ने वेबसाइट ‘स्पोर्ट्सवाला’ को दिए एक इंटरव्यू के बाद ये बात कही थी कि वो तो अपना पजामा भी बेचने को तैयार हैं अगर लेकिन निलामी में तो आएं. 



उस वक्त शाहरुख ने कहा था, “यार मैं तो उसको(धोनी) अपना पजामा भी बेचकर खरीद लूं, वो आए तो ऑक्शन में.” धोनी के तूफानी अंदाज में हैदराबाद के खिलाफ 34 गेंदों पर 61 रन बनाए जाने के बाद से शाहरुख का ये बयान एक बार फिर सुर्खियों में है.



शाहरुख के फैन्स भी यही दुआ कर रहे होंगे कि अगले साल होने वाले आईपीएल ऑक्शन में धोनी को केकेआर खरीद ले, लेकिन ये इतना आसान नहीं है. धोनी की पुरानी टीम चेन्नई सुरपकिंग्स अगले साल से आपीएल में वापसी कर सकती है. ऐसे में अगर शाहरुख, धोनी को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे तो ऑक्शन में उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.