KKR vs LSG: डिकॉक का विकेट लेकर वैभव ने जीता शाहरुख का दिल, वायरल हुआ 'किंग खान' का रिएक्शन
IPL 2024: सोशल मीडिया पर क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर शाहरुख खान लगातार ट्रेंड कर रहे हैं
Shah Rukh Khan Reaction: आज ईडेन गार्डेन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज वैभव अरोरा ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के ओपनर क्विंटन डिकॉक को आउट किया. इसके बाद शाहरुख खान खुशी से उछल पड़े. किंग खान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शाहरुख खान का रिएक्शन...
सोशल मीडिया पर क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर शाहरुख खान लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
The royal celebration with Khan Sahab's charming smile made the day! Watching him celebrate KKR's wicket against LSG is a joy.
— SRK's Obsessed (@Srks_Obsessed) April 14, 2024
Always be blessed and happy, Khan Sahab! 😊🎉#ShahRukhKhan𓃵 #KKRvsLSG #AmiKKR #IPL2024live pic.twitter.com/KVraPMaHb4
Pathaan is Happy 😁 #ShahRukhKhan𓃵 pic.twitter.com/IlDLzYj2hI
— Aman (@amanaggar) April 14, 2024
King Khan #ShahRukhKhan𓃵 pic.twitter.com/WJM9pvVZIH
— Dilseᴷⁿⁱᵍʰᵗᴿⁱᵈᵉʳ (@iemSRKian) April 14, 2024
ईडेन गार्डेन्स में शाहरुख की टीम के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स की चुनौती
बताते चलें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स 4 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. इस टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को हराया, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, आज अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराने में कामयाब रहती है तो प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी, अगर लखनऊ सुपर जाएंट्स जीतने में कामयाब रहती है तो केएल राहुल की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें-
KKR vs LSG: श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी लखनऊ, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11