Watch: पापा को गले लगाकर रोई सुहाना, अबराम खान भी दौड़े... फिर आर्यन... आपको भी इमोशनल कर देगा यह वीडियो
IPL 2024: शाहरुख खान ने चैंपियन बनने के बाद बेटी सुहाना खान को गले से लगा लिया. इस दौरान दोनों बेहद इमोशनल नजर आए. इसके बाद शाहरुख खान के बेटे अबराम की इंट्री हुई.
Shah Rukh Khan Suhana Khan & Abram Video: कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल टाइटल जीता. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया. इससे पहले केकेआर आखिरी बार आईपीएल 2014 में चैंपियन बनी थी. जबकि पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2012 जीतने में कामयाब रही थी. बहरहाल, केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल टाइटल का 10 सालों का सूखा खत्म किया. वहीं, इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के अलावा फैंस और शाहरुख खान ने अपनी फैमली संग जमकर जश्न मनाया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शाहरुख खान का वीडियो
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद शाहरुख खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में शाहरुख खान के साथ बेटी सुहाना खान और बेटा अबराम नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान ने चैंपियन बनने के बाद बेटी सुहाना खान को गले से लगा लिया. इस दौरान दोनों बेहद इमोशनल नजर आए. इसके बाद शाहरुख खान के बेटे अबराम की इंट्री हुई. शाहरुख खान ने अबराम को गले लगा लिया. शाहरुख खान के अलावा सुहाना खान और बेटे अबराम जीत की जश्न में डूबे नजर आए. साथ ही इस वीडियो में शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान भी दिख रहे हैं.
हे भगवान!!!! pic.twitter.com/vBr7lGnI3I
— Doonger Singh (@dsrajpurohit291) May 26, 2024
बहरहाल, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, सुहाना खान और बेटे अबराम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आईपीएल की तीसरी सबसे कामयाब टीम बनी केकेआर
बताते चलें कि आईपीएल 2024 का फाइनल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 18.3 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बन गई है. हालांकि, अब तक सबसे ज्यादा बार आईपीएल टाइटल जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है. इन दोनों टीमों ने रिकॉर्ड 5-5 बार खिताब अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें-
Watch: 'आंखें नम और चेहरे पर शिकन, इमोशनल लम्हा...', खूब वायरल हो रहा है काव्या मारन का वीडियो