पहले MI फिर लास्ट में दिल्ली, पहले इन टीमों को खरीदाना चाहते थे शाहरुख खान, मजबूरी में ली KKR; हुआ बड़ा खुलासा
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने मजबूरी में कोलकाता नाइट राइडर्स को खरीदा था. उनकी पहली पसंद मुंबई इंडियंस थी. मुंबई के बाद शाहरुख आरसीबी को खरीदना चाहते थे.
Shah Rukh Khan IPL KKR: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं. हालांकि टीम में एक्ट्रेस जूही चावला और जय मेहता का भी हिस्सा है, लेकिन लोग केकेआर को शाहरुख खान की टीम से ही जानते हैं. कई लोग केकेआर को सिर्फ इसलिए पसंद करते हैं कि उसके मालिक शाहरुख खान है. लेकिन क्या अगर हम आपसे कहें कि आईपीएल में केकेआर को खरीदना शाहरुख खान की पहली पसंद नहीं थी और उन्होंने मजबूरी में यह टीम चुनी? तो आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है.
जी हां, सही पढ़ा आपने. शाहरुख खान सबसे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस को खरीदना चाहते हैं. फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उनकी दूसरी पसंद थी. यहां तक केकेआर की टीम शाहरुख की लिस्ट में भी शामिल नहीं थी, लेकिन मजबूरी में कोई विकल्प ना मिलने पर उन्होंने टीम को खरीदा.
आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी ने खुलासा करते हुए बताया कि शाहरुख खान ने मजबूरी में कोलकाता नाइट राइडर्स को खरीदा था. राज शमानी के साथ पोडकास्ट पर बात करते हुए ललित मोदी ने कहा, "शाहरुख खान बोली लगाने के लिए उत्सुक थे. मुंबई इंडियंस उनकी पहली पसंद थी, लेकिन अंबानी ने टीम को ले लिया. बेंगलुरु दूसरे नंबर पर थी, लेकिन माल्या ने टीम ले लिया. कोलकाता तीसरे नंबर पर भी नहीं थी, तीसरे पर दिल्ली कैपिटल्स थी लेकिन उसे GMR ने ले लिया. लाइन में अगली कोलकाता थी."
तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है केकेआर
बता दें कि केकेआर की टीम अब तक तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. टीम 2012 में पहला आईपीएल खिताब जीता था. इसके बाद टीम ने 2014 में दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीता. फिर टीम ने तीसरा खिताब पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में जीता था.
ये भी पढ़ें...