AFG vs NZ: टेस्ट मैच के लिए तैयार है नोएडा का नया स्टेडियम', जानें मैदान से जुड़े रोचक फैक्ट्स
Greater Noida Stadium: यह न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट होगा. भारत में यह महज दूसरा टेस्ट होगा जब भारतीय टीम नहीं खेल रही होगी.
Shaheed Vijay Singh Pathik Stadium Greater Noida Facts: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा. ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स टेस्ट के लिए तैयार है. इस तरह शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भारत का 95वां शहर होगा, जो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा. दरअसल, अफगानिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल और सुरक्षा कारणों से इंटरनेशनल मैचों का आयोजन नहीं होता है. अफगानिस्तान अपना घरेलू मैच नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलता है.
टेस्ट स्टेट्स मिलने के बाद अफगानिस्तान का 10वां टेस्ट
वहीं, यह न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट होगा. भारत में यह महज दूसरा टेस्ट होगा जब भारतीय टीम नहीं खेल रही होगी. टेस्ट स्टेट्स मिलने के बाद अफगानिस्तान अपना 10वां टेस्ट खेलेगा. आईसीसी ने 2017 में अफगानिस्तान को टेस्ट स्टेट्स दिया था. अब तक अफगानिस्तान को 3 मैचों में जीत मिली है. न्यूजीलैंड की बात करें तो यह कीवी टीम का 471वां टेस्ट होगा. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि दोनों देशों के बीच अनुभव में खासा अंतर है. लेकिन अफगानिस्तान को किसी हाल में कमतर नहीं आंका जा सकता है.
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है तैयार
बताते चलें कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट का आगाज 9 सितंबर से होगा. वहीं, यह टेस्ट 13 सितंबर तक खेला जाएगा. ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की मेजबानी के लिए तैयार है. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भारत का 124वां टेस्ट वेन्यू बन जाएगा. अफगानिस्तान के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक 9 टेस्ट मैचों में महज 3 जीत मिली है. राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम अपने टेस्ट रिकॉर्ड को बेहतर करने के इरादे से उतरेगी.
ये भी पढ़ें-