Shaheen Afridi Nikah: शाहीन-अंशा ने निकाह में मेहमानों से मांगा ऐसा तोहफा, जिसे देना आपके लिए भी होगा मुश्किल
Shahid Afridi: शाहीन अफरीदी ने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से 3 फरवरी को कराची में निकाह किया था. दोनों ने अपने निकाह में शामिल हुए मेहमानों से एक अनोखा तोहफा मांग लिया.
Shaheen Afridi and Ansha Nikah: पाकिस्तान टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी अंशा से निकाह कर लिया है. दोनों का निकाह कराची में हुआ. शाहीन अफरीदी के इस निकाह में पाकिस्तान क्रिकेट के तमाम पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान फिल्मी जगत के कई सितारों ने शिरकत की थी. शाहीन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. अपने निकाह के बीच दोनों ने मेहमानों से एक ऐसे तोहफे की मांग की, जिसे देना सभी के लिए मुश्किल हो गया.
मांगा ऐसा अनोखा तोहफा
दोनों ने अपनी शादी में शामिल होने वाले मेहमानों से एक ऐसा अनोखा तोहफा मांग लिया, जिसे दे पाना सभी के लिए मुश्किल हो गया. दरअसल, दोनों के निकाह के बीच की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है जिसमें इस तोहफे की मांग दिखाई दे रही है. इस फोटो में लिखा है, “दूल्हा और दुल्हन आप सभी से एक अनप्लग्ड सेरेमनी में शामिल होने का अनुरोध करते हैं.”
इस तस्वीर में आगे लिखा गया, “सबसे बड़ा उपहार जो आप आज हमें दे सकते हैं वो यह है कि कृपया सभी फोन बंद कर दें (Switch off) और हमारे साथ इस खास पल का आनंद लें.” दुल्हा-दुल्हन द्वारा मांगे गए इस तोहफे को दे पाना हर किसी के लिए आसान नहीं था. क्योंकि आप कहीं भी हो, लेकिन अपने मोबाइल फोन को बंद नहीं कर सकते हैं.
कल हुई थी शादी
गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी और अंशा ने बीते 3 फरवरी, शुक्रवार को निकाह किया था. दोनों के निकाह को लेकर लंबे वक़्त से चर्चाएं हो रही थीं. इससे पहले टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने भी निकाह किया था. हालांकि, उन्होंने अपने निकाह को प्राइवेट रखा था. उन्होंने किसी भी तरह की कोई तस्वीर साझा नहीं की थी.
ये भी पढ़ें...
BBL 2022-23: ब्रिस्बेन हीट को हराकर पर्थ स्कोचर्स बना बिग बैश चैंपियन, जानें कौन रहा जीत का हीरो