Watch: रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली लौटे पवैलियन, शाहीन अफरीदी ने किया बोल्ड, देखें वीडियो
Virat Kohli: शाहीन अफरीदी ने भारत को बड़ा झटका दिया. पाकिस्तान तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली को बोल्ड आउट किया. इस तरह टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है.
![Watch: रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली लौटे पवैलियन, शाहीन अफरीदी ने किया बोल्ड, देखें वीडियो Shaheen Afridi Bowled Out Virat Kohli IND vs PAK Asia Cup 2023 Latest Sports News Watch: रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली लौटे पवैलियन, शाहीन अफरीदी ने किया बोल्ड, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/02/bae59f46fd09fa9a8a5136f491735e471693651794931428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है. भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. बहरहाल, टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली पवैलियन लौट गए. शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली को बोल्ड आउट किया. विराट कोहली ने 7 गेंदों पर 4 रन बनाए. इससे पहले रोहित शर्मा 22 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली के आउट होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले शाहीन अफरीदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड आउट कर पवैलियन का रास्ता दिखाया.
Just one good knock and everyone forgot how biggest chokli Virat Kohli is :)
— ᴍʀ.ᴠɪʟʟᴀ ™ (@LuccyDevil) September 2, 2023
Truly a insane bowling Shaheen Shah Afridi .#INDvsPAK #PAKvIND pic.twitter.com/nSkvpPkCuB
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है टीम इंडिया
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पालेकेल्ले में खेला जा रहा है. यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला है. वहीं, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का दूसरा मुकाबला है. पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हराया था. भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल को ग्रुप-ए में रखा गया है. जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप-बी में रखा गया है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद भारतीय टीम नेपाल के साथ खेलेगी. इसके बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: पहले ओवर की कोशिश पांचवें में हुई कामयाब, शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को किया बोल्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)