India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले में बारिश की वजह से आज के दिन का खेल रद्द कर दिया गया. इसके बाद स्टेडियम में एक शानदार दृश्य भी देखने को मिला जब शाहीन अफरीदी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनके पिता बनने पर उन्हें मुबारकबाद देने के साथ बच्चे के लिए एक नायाब तोहफा भी दिया.
शाहीन ने बुमराह को तोहफा देने के साथ कहा कि आपको और भाभी को बच्चे के जन्म की बहुत-बहुत बधाई. ईश्वर उसे हमेशा खुश रखे और वह भी आपकी तरह बने. इसके बाद बुमराह ने भी शाहीन को धन्यवाद दिया. बता दें कि एशिया कप 2023 खेलने श्रीलंका पहुंचे जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस लौट आए थे. इसके बाद 4 सितंबर वह पिता बने और अपने बेटे का नाम उन्होंने अंगद जसप्रीत बुमराह रखा है.
जसप्रीत बुमराह इसके बाद सुपर-4 मुकाबलों के लिए एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ गए. वह भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. यह मैच बारिश की वजह से अब रिजर्व डे में खेला जाएगा.
जसप्रीत बुमराह के फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजरें
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में पहला ग्रुप मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होने से बुमराह को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद नेपाल के खिलाफ उन्होंने मुकाबला नहीं खेला. अब सभी की नजरें सुपर-4 में एक बार फिर बुमराह की गेंदबाजी और फिटनेस दोनों पर टिकी हुई हैं. हालांकि बुमराह ने पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वापसी करने के साथ अपने गेंदबाजी से सभी का दिल जरूरी जीता.
यह भी पढ़ें...