IND vs PAK Stats & Records: पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया ने जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य रखा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 90 गेंदों पर 87 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 81 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.


सभी 10 बल्लेबाजों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने बनाया शिकार...


लेकिन क्या आप जानते हैं पाकिस्तानी गेंदबाजों ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, भारतीय टीम के सभी 10 बल्लेबाजों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने आउट किया. ऐसा एशिया कप इतिहास में पहली बार हुआ है. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि हारिस राउफ और मोहम्मद नसीम ने 3-3 विकेट अपने नाम किया. इस तरह भारतीय टीम के सभी 10 बल्लेबाजों को पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने अपना शिकार बनाया.


ऐसा रहा पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का हाल...


शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. शाहीन अफरीदी ने कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवीन्द्र जडेजा को आउट किया. जबकि नसीम शाह ने शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को पवैलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, हारिस रउफ ने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को अपना शिकार बनाया. वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य है. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला पालेकेल्ले में खेला जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Ishan Kishan Half Century: टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने ईशान किशन, वनडे में लगाया लगातार चौथा अर्धशतक


IND vs PAK: हार्दिक-ईशान की पारी के दम पर भारत ने दिया 267 रनों का लक्ष्य, पाकिस्तानी गेंदबाजों का कहर