Babar Azam On Shaheen Afridi: पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के लिए खास प्लान तैयार किया है. वनडे मैचों में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बाहर रखा जाएगा. दरअसल, पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर लिया है, ताकि इस गेंदबाज को फिट रखा जा सके. एशिया कप में पाकिस्तान की टीम के सामने 28 अगस्त को भारतीय टीम होगी. अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी पर बड़ा बयान दिया है.
'हम शाहीन अफरीदी की फिटनेस पर लंबे वक्त से विचार कर रहे हैं'
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हम शाहीन अफरीदी की फिटनेस और हेल्थ पर पिछले लंबे वक्त से विचार कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि शाहीन अफरीदी को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए तरोताजा रखा जा सके. गौरतलब है कि एशिया कप और नीदरलैंड दौरे के लिए तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं, शाहीन अफरीदी टने की चोट से जूझ रहे हैं, हालांकि उन्हें दोनों टीमों में शामिल किया गया था.
'हमारी तेज गेंदबाजी बेंच स्ट्रेंथ बेहतरीन है'
बाबर आजम ने कहा कि हमारी तेज गेंदबाजी बेंच स्ट्रेंथ बेहतरीन है, उन्हें अब अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है. बाबर आजम ने हसन अली के बारे में कहा कि मौजूदा वक्त में यह गेंदबाज फॉर्म में नहीं है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं कि वह शानदार गेंदबाज हैं. बाबर आजम के मुताबिक, हसन अली को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक क्रिकेट में हसन अली खेलेंगे और मजबूत वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें-