पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान मोहम्मद रिज़वान ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं. वो बाबर आजम के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. हाल ही में शाहीन अफरीदी ने इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर रिज़वान की तुलना महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन से कर दी थी. अफरीदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि रिज़वान, टी20 क्रिकेट के ब्रैडमैन हैं और उन्हें इस खास उपलब्धि पर बधाई. अफरीदी ने यह भी कहा कि रिज़वान ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट को नई परिभाषा दी है.


शाहीन अफरीदी द्वारा किए गए इस पोस्ट के लिए लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यहां तक कि पाकिस्तान के लोग खुद, शाहीन को इस तरह के बयान के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक व्यक्ति ने आंकड़े बताते हुए कहा कि मोहम्मद रिज़वान सबसे कम गेंद खेलकर 3,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली, आरोन फिंच, रोहित शर्मा और यहां तक कि बाबर आजम से भी बहुत पीछे हैं. वहीं एक फैन ने कहा कि ये कैसे लोग हैं, जो खुद की उपलब्धियों को अजीब तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. रिज़वान को उनके स्ट्राइक रेट के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है. जहां खिलाड़ी 150 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलने का प्रयास करते हैं, वहीं मोहम्मद रिज़वान का स्ट्राइक रेट 93 मैचों में 127.42 का है.






न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में अभी तक मोहम्मद रिज़वान ने 3 मैचों की 2 पारियों में मात्र 67 रन बनाए हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि पाकिस्तान अभी तक कीवी टीम के हाथों तीनों टी20 मैच हार चुकी है. सीरीज में अभी 2 मैच होने बाकी हैं, जो 25 अप्रैल और 27 अप्रैल को खेले जाएंगे. रिज़वान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 93 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने अभी तक 3,048 रन बनाए हैं. उन्होंने ये रन 49.16 की शानदार औसत से बनाए हैं, जिनमें 1 शतक और 26 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:


DC VS GT: गुजरात की नजर बदले पर; क्या बताते हैं दिल्ली-गुजरात के हेड टू हेड आंकड़े, क्या रहेगी प्लेइंग XI