T20 World Cup 2024: शाहीन अफरीदी ने बाबर आज़म से ज़्यादा लगाए छक्के, जानें कितना है अंतर
Shaheen Afridi And Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तान टीम के लिए बहुत ही खराब गुज़रा. टीम के लिए तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने मुख्य बल्लेबाज़ बाबर आज़म से ज़्यादा छक्के लगाए.
Shaheen Afridi And Babar Azam Sixes: बाबर आज़म (Babar Azam) के लिए 2024 का टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup 2024) कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. वह टूर्नामेंट में कप्तान के साथ-साथ बल्लेबाज़ के रूप में भी फ्लॉप साबित हुए. बाबर की कप्तानी वाली पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. इससे पहले 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी बाबर आज़म खराब फॉर्म से गुज़रे थे. अब 2024 के टी20 विश्व कप में बाबर की फॉर्म इस कद्र खराब रही कि टीम के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने उनसे ज़्यादा छक्के लगाए. शाहीन टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ और बाबर आज़म कप्तान के साथ मुख्य बल्लेबाज़ हैं.
बता दें कि शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीन मैचों में बैटिंग के लिए उतरे और तीनों ही पारियों में वह नाबाद रहे. एक बार शाहीन बिना खाता खोले नाबाद रहे. उन्होंने दो पारियों में कुल 04 छक्के लगाए. शाहीन ने दो छक्के अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में लगाए थे, जबकि दो छक्के उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में जड़े थे.
दूसरी तरफ बाबर आज़म ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चार पारियों में बैटिंग की और वह सिर्फ 3 ही छक्के लगा सके. बाबर ने 2 छक्के अमेरिका के खिलाफ और 1 कनाडा के खिलाफ मैच में लगाया था. आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में बाबर अंत तक नाबाद रहे थे, लेकिन उनके बल्ले से एक भी छक्का देखने को नहीं मिला था. वहीं भारत के खिलाफ मैच में भी बाबर ने कोई छक्का नहीं लगाया था. इस तरह शाहीन ने बाबर से ज़्यादा छक्के जड़े.
खराब फॉर्म से गुज़रे बाबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दिए. उनके बल्ले से चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं निकला. अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में बाबर ने 44, भारत के खिलाफ 13, कनाडा के खिलाफ 33 और आयरलैंड के खिलाफ 32* रन बनाए थे.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं बाबर
गौरतलब है कि बाबर आज़म मौजूदा वक़्त में टी20 इंटरनेशनल के हाई स्कोरर हैं. उन्होंने अब तक 123 मैचों की 116 पारियों में 41.03 की औसत और 129.08 के स्ट्राइक रेट से 4145 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले. हाल ही में बाबर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा था. पहले फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था.
ये भी पढ़ें...