Shaheen Afridi Injury: शाहीन अफरीदी ने वर्ल्ड कप फाइनल में लगी चोट को याद किया, बोले- 'मेरी इस टीम पर है कुर्बान'
Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी ने विश्व कप फाइनल में लगी अपनी चोट को याद किया है. बीते महीने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में वह चोटिल हो गए थे.
Shaheen Afridi Injury: पाकिस्तान को बीते महीने टी20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए खिताबी मुकाबले में उसे इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराया. इस मैच में पाकिस्तान को दोहरा झटका उस वक्त लगा जब उसके स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए. इसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए. उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. अब शाहीन अफरीदी ने इस बात का खुलासा किया है कि वह फाइनल के दौरान चोटिल होने के बाद कैसा महसूस कर रहे थे. शाहीन मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं.
ऐसा लगा मेरा घुटना कट गया
शाहीन अफरीदी विश्व कप फाइनल मैच में इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर में घायल हुए जब उन्होंने दौड़ते हुए हैरी ब्रूक का कैच लपका. फिर वह मैदान से बाहर चले गए. कुछ ओवर्स बाद ग्राउंड पर आए. उन्होंने गेंदबाजी करने का प्रयास किया लेकिन एक ही गेंद फेंक पाए. उसके बाद फिर मैदान से बाहर चले गए. अब शाहीन अफरीदी ने पीसीबी द्वारा आयोजित एक इवेंट में अपनी चोट के बारे में बात की. उन्होंने कहा, मैं जब गिरा था उस टाइम ऐसा लगा कि मेरा घुटना कट गया है. मुझसे वॉक नहीं हो रहा था. हैरिस मेरे साथ वॉक कर रहा था. मुझसे बार बार कह रहा था, आ जाओ, आ जाओ. मैं बोला आ जाऊंगा सब्र तो करो. चेक करने दो.
जब तक जान है टीम पर कुर्बान है
इस दौरान शाहीन अफरीद ने कहा, मैं फिर गया फीजियो ने जब चेक किया मैंने कहा वर्ल्ड कप का फाइनल है. मेरे दो ओवर जरूरी हैं. मुझे टेप कर दें. उन्होंने कहा सूजन बढ़ रही है. चोट आ सकती है. उन्होंने मुझे दवाई दी. लेकिन जब मैंने रनिंग की. कप्तान ने कहा कि आप जाएं क्योंकि मुझे फील हुआ मेरा घुटना जवाब नहीं दे रहा. मेरी कोशिश यही रहेगी कि जब तक जान है इस टीम पर कुर्बान है.
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: श्रीलंका के भारत दौरे का शेड्यूल जारी, जानें कहां खेले जाएंगे मुकाबले
IND vs NZ: जनवरी में वनडे और टी20 सीरीज खेलने भारत आएगी न्यूजीलैंड, यहां देखें पूरा शेड्यूल