टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलने जा रही है. 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 18 अप्रैल से होगी और ये 27 अप्रैल तक जारी रहेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में शाहीन अफरीदी को टी20 टीम की कप्तानी से हटाकर बाबर आजम को दोबारा सीमित ओवरों के फॉर्मेट के लिए कप्तान घोषित किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार अफरीदी इस फैसले से निराश थे, लेकिन अब उनपर एक और बड़ी मुसीबत आने वाली है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार शाहीन अफरीदी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर बैठाया जा सकता है. ये खबर ऐसे समय में आई है जब कुछ दिन पहले चयनकर्ताओं ने ट्रेनिंग कैम्प में बाबर आजम से मुलाकात की थी.
शाहीन अफरीदी को सकते हैं बाहर
बताया जा रहा है कि चयनकर्ता टीम के सिलेक्शन को लेकर लगातार बाबर आजम से बात कर रहे हैं. काकुल में हुए खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद टीम का ऐलान किया जा सकता है, उम्मीद की जा रही है कि टीम की घोषणा 5 अप्रैल को की जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार शाहीन अफ्रीदी, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में एक भी मैच नहीं खेलेंगे. दूसरी ओर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान चोटिल हुए हारिस रऊफ अब भी रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उन्हें भी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर किया जा सकता है. मगर ये अच्छी बात है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड 2024 में शामिल किए जाने की संभावनाएं काफी अधिक हैं.
कप्तानी से हटाए जाने पर निराश थे शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी को टी20 टीम की कप्तानी तब मिली थी जब 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में टी20 टीम का कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया गया था. वहीं अब कप्तानी से हटाए जाने पर हालांकि अफरीदी ने कोई विरोध तो नहीं जताया, लेकिन इतना जरूर कहा कि केवल एक सीरीज के आधार पर उन्हें कप्तानी से हटाया जाना सही नहीं है. आपको याद दिला दें कि अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को इसी साल जनवरी में हुई टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें:
BEN STOKES: इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका, 2024 टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स; जानिए क्यों