Watch: 'प्लीज अच्छी बॉलिंग मत करना, रोहित-विराट को दोस्त समझो', भारतीय फैंस की शाहीन अफरीदी से खास गुजारिश
IND vs PAK: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फैन कह रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपना अच्छा दोस्त समझो. वहीं दूसरे फैन ने कहा, 'प्लीज कल अच्छी बॉलिंग मत करना'.
![Watch: 'प्लीज अच्छी बॉलिंग मत करना, रोहित-विराट को दोस्त समझो', भारतीय फैंस की शाहीन अफरीदी से खास गुजारिश Shaheen Afridi Meet Up Indian Fans Before IND vs PAK Match T20 World Cup 2024 Latest Sports News Watch: 'प्लीज अच्छी बॉलिंग मत करना, रोहित-विराट को दोस्त समझो', भारतीय फैंस की शाहीन अफरीदी से खास गुजारिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/209b8891636ed7360af0ed4eb785ee521717937882471428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaheen Afridi With Indian Fans: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी स्टेडियम तैयार है. भारतीय समयनुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा. वहीं, इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहीन अफरीदी भारतीय फैंस से घिरे नजर आ रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में भारतीय फैंस शाहीन अफरीदी संग मस्ती कर रहे हैं. भारतीय फैंस शाहीन अफरीदी से कह रहे हैं कि वो रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपना दोस्त समझें और अच्छी गेंदबाजी ना करें.
'प्लीज कल अच्छी बॉलिंग मत करना...'
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फैन कह रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपना अच्छा दोस्त समझो. वहीं दूसरे फैन ने कहा, 'प्लीज कल अच्छी बॉलिंग मत करना'. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इस तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल को आउट किया था. साथ ही पाकिस्तान ने पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
Indian fans to Shaheen Afridi :
— Aaraynsh (@aaraynsh) June 8, 2024
“Kal acchi bowling nahi karni hai”
“Rohit ko aur Virat ko apne acche dost samjho” 😂
pic.twitter.com/20jG1zL3ip
'मैं किसी एक या दो खिलाड़ियों पर जीत का...'
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बयान आया है. दरअसल, रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए अपनी रणनीति पर बात कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने कहा कि मैं किसी एक या दो खिलाड़ियों पर जीत का दारोमदार नहीं रखना चाहता, मुझे लगता है कि हमारी पूरी टीम को योगदान देना होगा... हां, कुछ अहम खिलाड़ी हैं जो अहम भूमिका निभाएंगे, लेकिन मुझे लगता है कि हर किसी को अपना बेस्ट देना होगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग, जानें महामुकाबले के 5 सबसे बड़े बैटल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)