Shaheen Afridi Injury: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) इन दिनों अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं. शाहीन ने अपनी इंजरी और रिकवरी के बारे में बात की. उन्होंने इस बारे में बताया कि मैं हार मानना चहाता था. तेज़ गेंदबाज़ 13 नवंबर, 2022 को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान चोटिल हुए थे. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में, शाहीन हैरी ब्रूक का कैच लेते वक़्त पर ज़मीन पर इस तरह से लैंड हुए, जिससे उनके पैर में दिक्कत बढ़ गई. 


इसके बाद फाइन मैच की दूसरी पारी का 16वां ओवर फेंकने आए अफरीदी की दिक्कत में इज़ाफा हुआ और दर्द के चलते मजबूरन उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ गया. वो अपने ओवर में सिर्फ एक गेंद ही फेंक पाए थे. अब उन्होंने अपनी रिकवरी बारे में बात की. 


मैं हार मानना चाहता था, लेकिन...


शाहीन ने अपनी इंजरी के बारे में पीबीसी डिजिटल द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में कहा, “एक वक़्त ऐसा आ गया था जब मैं हार मानना चहाता था. मैं अपनी एक मांसपेशी पर काम कर रहा था और उसमें सुधार नहीं हो रहा था.”


उन्होंने आगे बताया, “अक्सर अपने रिहैब सेशन के दौरान मैं खुद से कहा करता था कि बस अब बहुत हो गया, अब मैं और ज़्यादा नहीं कर सकता. लेकिन तब मैं यूट्यूब पर अपनी गेंदबाजी देखता था और देखता था कि मैंने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे मुझे प्रेरणा मिली और मैंने खुद को थोड़ा और जोर लगाने के लिए कहा. इंजरी के चलते क्रिकेट को मिस करना एक फॉस्ट के लिए काफी निराशा भरा होता है. 


इससे पहले एशिया कप भी किया था मिस


गौरलतब है कि शाहीन अफरीदी को इससे पहले 2022 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें एशिया कप 2022 मिस करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वापसी की थी. 


 


ये भी पढ़ें...


‘मैं इस खतरनाक पिच पर बल्लेबाज़ी करना चहाता हूं’, जब सिर्फ विराट कोहली ने किया था साहस, जानिए अनोखा किस्सा