Video: शाहीन अफरीदी का बल्ले से कमाल, अर्शदीप पर जड़ा जोरदार छक्का; 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
T20 WC 2022: मेलबर्न में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 8 गेंदों पर 16 रनों की अहम पारी खेली. अफरीदी ने अर्शदीप पर जोरदार छक्का जड़ा.
IND vs PAK 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मैच जारी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जल्दी आउट हो गए, लेकिन इफ्तिखार अहमद और शान मसूद की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 160 रनों की दरकार है.
अर्शदीप सिंह की गेंद पर शाहीन अफरीदी का लंबा छक्का
बहरहाल, सोशल मीडिया पर इस मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर लंबा छक्का लगाया. शाहीन अफरीदी का यह छक्का सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इस गेंदबाज ने बल्लेबाजी में भी अपना जलवा दिखाया. शाहीन अफरीदी ने इस मैच में 8 गेंदों पर 16 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 1 चौके और 1 छक्के जड़े. भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में शाहीन अफरीदी की इस पारी का अंत किया, लेकिन शाहीन अफरीदी के 8 गेंदों पर 16 रन मैच के लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे हैं.
Afridiiiiiii (Shaheen) …. Six@iShaheenAfridi #INDvsPAK #PakVsInd #T20WorldCup pic.twitter.com/7sHw3pcKY0
— Imran Munawar (@Imran_Munawar99) October 23, 2022
भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य
वहीं, पाकिस्तान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के जल्दी आउट होने के बाद शानदार वापसी की. शान मसूद 42 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों पर 51 रन बनाए. इफ्तिखार अहमद ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 2 चौके और 4 छक्के जड़े. भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट झटके. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: 12 ओवर में 90 था स्कोर...आसानी से पड़े रहे थे छक्के, फिर शमी ने ऐसे पलटा मैच का रुख