Watch: सारी हदें पार... शाहीन अफरीदी ने बाबर आज़म को दिया धक्का, वायरल वीडियो से दोनों की लड़ाई को मिली और हवा
Shaheen Afridi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी टीम के कप्तान बाबर आज़म को धक्का देते हुए दिख रहे हैं.
Shaheen Afridi Pushed Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, ऐसा तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बाबर और शाहीन के बीच सबकुछ ठीक न होने की खबरें तेज़ हुई थीं. तमाम रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा भी हुआ था कि टीम ग्रुप में बंट चुकी है, जिसमें कुछ खिलाड़ी बाबर तो कुछ शाहीन के ग्रुप में हैं. इसी बीच सामने आए वीडियो ने सबको हैरान कर दिया. वीडियो में शाहीन अफरीदी कप्तान बाबर आज़म को धक्का देते हुए दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर आज़म तेज़ गेंदबाज़ के पास जा रहे होते हैं, लेकिन शाहीन उन्हें धक्का देते हुए दूर कर देते हैं और टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेट करते हैं. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि यह वीडियो 2024 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान का है या किसी और मैच का है.
What Gary said in his report … we knew this since this …..
— Mariya Rajput (@mariya_raj10) July 10, 2024
pic.twitter.com/xmxfQ60LBp
शाहीन अफरीदी पर लग चुके हैं कोच के साथ बदतमीजी करने आरोप
बता दें कि हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शाहीन ने टीम के कोच गैरी कस्टर्न और बाकी सपोर्ट स्टाफ के साथ बदतमीजी की. हालांकि इस बात की जांच की जा रही है कि आरोपों के बाद भी शाहीन पर टीम मैनेजमेंट की तरफ से कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया.
एक सोर्स ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा था, "शाहीन ने हालिया दौरे पर कोच और मैनेजमेंट के साथ बदतमीजी की लेकिन टीम मैनेजमेंट की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ के खराब व्यवहार पर कोई एक्शन नहीं लिया गया." आगे कहा गया, "टीम में अनुशासन बनाए रखना मैनेजर की ज़िम्मेदारी थी, इसलिए इस बात की जांच की जा रही है कि बदतमीजी के बाद भी शाहीन पर एक्शन क्यों नहीं लिया गया.
ये भी पढ़ें...