Shaheen Afridi Reaction After Loosing Captaincy: शाहीन अफरीदी को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी से हटा दिया. शाहीन टी20 टीम के कप्तान थे, जिन्हें बाबर आज़म के बाद कमान सौंपी गई थी. लेकिन अब, शाहीन को हटाकर एक बार फिर बाबर को कप्तान बना दिया गया है. बाबर को दोबारा पाकिस्तान का व्हाइट बॉल कप्तान नियुक्त किया गया है. अब कप्तानी से हटाए जाने के बाद शाहीन अफरीदी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'मेरे सब्र का इम्तिहान मत लो.'
बता दें कि पाकिस्तान ने भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 काफी खराब प्रदर्शन किया था, जिसके बाद बाबर आज़म ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. बाबर के बाद शाहीन को टी20 और शान मसूद को टेस्ट का कप्तान बनाया गया था. लेकिन बाबर के कप्तान बने शाहीन को बतौर कप्तान पहली ही सीरीज़ में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. अब कप्तानी छिनने के बाद शाहीन ने चुप्पी तोड़ते हुए चेतावनी दे डाली.
दरअसल शाहीन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें एक कोट है. शाहीन का यह कोट किसी चेतावनी से कम नहीं लग रहा है. उस कोट में कहा गया, "मुझे कभी ऐसी स्थिति में न डालें कि जहां मुझे आपको दिखाना पड़ जाए कि मैं कितना क्रूर और बेरहम हो सकता हूं. मेरे सब्र का इम्तिहान मत लो क्योंकि अब तक मैं आपके लिए सबसे प्यारा और दयालु शख्स रहा हूं लेकिन जब हद पार हो जाती है तो आप मुझे ऐसी चीज़ें करते हुए देखेंगे जिसकी किसी को मुझे उम्मीद भी नहीं होगी."
शाहीन की कप्तानी में 4-1 से सीरीज़ हारी थी पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद जनवरी, 2024 में न्यूज़ीलैंड दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी. इस सीरीज़ में शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की कमान संभाल रहे थे. शाहीन की कप्तानी में पाक टीम ने सीरीज़ के शुरुआती चार मैच गंवाने के बाद पांचवें में 42 रनों से जीत दर्ज की थी. शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान ने सिर्फ एक ही टी20 सीरीज़ खेली.
ये भी पढ़ें...
RR vs RCB: आज पूरी तरह से बदली नजर आएगी बेंगलुरु, राजस्थान के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग XI