AUS vs PAK: शाहीन अफरीदी पर बरसे वसीम अकरम और वकार यूनिस, संगीन मामले पर बोले- या तो अमीर बन जाएं या...
Shaheen Afridi: पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिससे वसीम अकरम और वकार यूनिस बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे.
Wasim Akram And Waqar Younis On Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं. शाहीन के तीसरे टेस्ट न खेलने पर पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम और वकार यूनिस काफी गुस्से में दिखाई दिए. वसीम अकरम ने इस बात का दावा भी किया कि शाहीन का तीसरे टेस्ट से बाहर रहना मैनेजमेंट का नहीं, बल्कि उनका खुद का निजी फैसला है.
वसीम अकरम ने 'फॉक्स क्रिकेट' पर बात करते हुए कहा, "इसका मैनेजमेंट से कोई लेना-देना नहीं था, बल्कि ये शाहीन का खुद का फैसला था." पू्र्व पाक दिग्गज ने आगे कहा, "इसके बाद न्यूज़ीलैंड में 5 टी20 हैं और शाहीन कप्तान हैं. लेकिन टी20 क्रिकेट की किसे परवाह है. मैं समझता हूं कि वो सिर्फ मनोरंजन और बोर्ड को आर्थिक तौर पर मज़बूत करने के लिए है. लेकिन क्रिकेटर्स को पता होना चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट ही अंत है."
उन्होंने आगे कहा, "अगर हम बात करें तो 20 साल पहले इस टेस्ट में सिडनी में क्या हुआ था, लेकिन कोई नहीं जानता कि टी20 में पिछली रात क्या हुआ था. यहां फर्क है. इन लोगों को समझना और सीखना चाहिए, क्या आप अमीर बनना चाहते हैं या खेल के महान बनना चाहते हैं. आप थोड़ी अक्ल के साथ दोनों बन सकते हैं."
वहीं वकार यूनिस तो शाहीन अफरीदी के फैसले से हैरान दिखाई दिए. वकार यूनिस ने 'चैनल 7' पर बात करते हुए कहा, "हम टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए खेलते हैं. हम टी20 और वनडे के लिए नहीं खेलते हैं. अगर आप टेस्ट क्रिकेट मिस करते हैं क्योंकि आपको आराम दिया जा रहा है, तो मुझे समझ नहीं आता."
वकार यूनिस ने आगे कहा, "यह मेरे लिए बिल्कुल हैरान कर देने वाला है क्योंकि मैं उनसे उम्मीद कर रहा था कि वो इस टेस्ट का हिस्सा बने, क्योंकि पिछले मुकाबले में वो अच्छे दिख रहे थे. वह पुराने शाहीन अफरीदी जैसे दिखना शुरू हो गए थे और गेंद को स्विंग करना शुरू कर दिया था और साथ ही रफ्तार भी अच्छी हो रही थी.
ये भी पढे़ं...