Shaheen Afridi Got Praised: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने टी20 ब्लास्ट में एक ओवर में 4 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया. नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए शाहीन ने पहले ओवर में ही चार विकेट अपने नाम किए. अब पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने शाहीन अफरीदी की जमकर तारीफ की है. शाहीन ने बीते शुक्रवार को यह कारनामा किया.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि शाहीन की गेंदों में से कुछ खेलने लायक ही नहीं थीं. हाई स्पीड पर स्विंग और फुल गेंदबाज़ी कराने की हिम्मत थी. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ट्वीट कर लिखा, “कल, शाहीन ने पारी के पहले ओवर में 4 विकेट लिए... कुछ गेंदें खेलने लायक ही नहीं थीं. तेज़ रफ्तार पर स्विंग... और इतनी फुल गेंदबाज़ी कराने की हिम्मत.”
शाहीन ने अपने इस ओवर में विरोधी टीम यानी वारविकशायर के एलेक्स डेविस (0), क्रिस बेंजामिन (0), डैन मौसले (1) और एड बर्नार्ड (0) को अपना शिकार बनाया. शाहीन ने पहला विकेट एलबीडब्ल्यू के ज़रिए लिया. इसके अलावा एक पांचवीं गेंद पर एक विकेट कैच के ज़रिए आया. वहीं बाकी दो बल्लेबाज़ों को पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. शाहीन ने ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी, जो पीछे चौके के लिए चली गई थी.
टी20 ब्लास्ट में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन
शाहीन टी20 ब्लास्ट में अच्छी लय में दिख रहे हैं. वे अब तक 13 मैच खेल चुके हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 21.60 की औसत और 20 विकेट चटका लिए हैं.
इस तरह से लिए एक ओवर में चार विकेट
शाहीन के इस चार विकेट का वीडियो टी20 ब्लास्ट के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया या था. इस वीडियो को साझा कर कैप्शन में लिखा गया था, “शाहीन अफरीदी, तुम ऐसा नहीं कर सकते!!” बता दें कि शाहीन अफरीदी ने अपने इस कारनामे से सभी को चौंका दिया था.
ये भी पढ़ें...
SAFF Championship: सेमीफाइनल में भारत की शानदार जीत, लेबनान को हराकर फाइनल में बनाई जगह