IND vs PAK: शाहीन अफरीदी ने अब विराट कोहली को लेकर कही ये बात, बताया क्यों उनका विकेट अहम?
India vs Pakistan: एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट अपने नाम किए. इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी विकेट शामिल है.
Asia Cup 2023, Shaheen Afridi On Virat Kohli: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस मैच में भारतीय टीम की पारी खत्म होने के बाद भारी बारिश की वजह से खेल को फिर से नहीं शुरू कराया जा सका था. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का गेंद से जरूर मुकाबले में कमाल देखने को मिला. अपने 10 ओवरों में 35 रन देकर अफरीदी ने 4 विकेट हासिल किए थे. इसमें उनके नाम 2 सबसे अहम विकेट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का था, जिनको उन्होंने बोल्ड किया.
भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लिए शाहीन अफरीदी इस मुकाबले के पहले से ही बड़ा खतरा बताए जा रहे थे. अफरीदी ने अपनी 2 शानदार गेंदों से रोहित शर्मा और विराट कोहली को बोल्ड करते हुए इस कारनामे को अंजाम दिया. अफरीदी ने इस मुकाबले के रद्द होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर दिए बयान में विराट कोहली को लेकर कहा कि वह एक महान खिलाड़ी हैं.
शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली को जहां अपनी शानदार गेंद पर चमका देते हुए उन्हें बोल्ड किया. वहीं उन्होंने कहा कि विराट कोहली एक दिग्गज खिलाड़ी हैं. वह भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम के बैकबोन हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ काफी सारे रन बनाने के साथ अपनी टीम को मैच जिताने में भी अहम भूमिका निभाई है.
सुपर-4 में 10 सितंबर को हो सकता भारत-पाक मुकाबला
वनडे फॉर्मेट में 4 साल के बाद एक-दूसरे का सामना करने वाले भारत-पाक का एशिया कप 2023 में अब सुपर-4 में 10 सितंबर को मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है. पाकिस्तान टीम जहां 3 अंकों के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर गई है. वहीं भारतीय टीम भी नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले जीत दर्ज करने के साथ अपनी जगह अगले दौर पर पक्की कर लेगी.
यह भी पढ़ें...