Shaheen Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बांग्लादेश प्रीमियर लीग का हिस्सा होंगे. वहीं, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. दरअसल पाकिस्तान अपने घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेला जाएगा. हालांकि, इसके लिए शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एनओसी की दरकार होगी. हालांकि, अब तक इस बाबत कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्ट्यून बरिशल ने शाहीन अफरीदी को साइन किया


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्ट्यून बरिशल ने शाहीन अफरीदी को साइन किया है. अब तक शाहीन अफ्रीका बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नहीं खेले हैं. इस तरह वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू कर सकते हैं. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, शाहीन अफरीदी और फॉर्ट्यून बरिशल के बीच डील पक्की हो चुकी है. इस टीम में शाहीन अफरीदी के साथ काइली मेयर्स, डेविड मलान, मोहम्मद नबी और तमीम इकबाल जैसे बड़े नाम होंगे. वहीं, शाहीन अफरीदी के आने से फॉर्ट्यून बरिशल की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी.


पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल क्या है?


बहरहाल शाहीन अफरीदी का बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इस दौरान पाकिस्तान अपने घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट 16 जनवरी से 28 जनवरी के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम शाहीन अफरीदी के बिना टेस्ट सीरीज में उतर सकती है. इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शाहीन अफरीदी को बीपीएल के लिए एनओसी दे सकती है.


ये भी पढ़ें-


India WTC 2025 Final Scenarios: गाबा टेस्ट ड्रॉ के बाद WTC 2025 फाइनल की रेस में बढ़ीं भारत की मुश्किलें, जानें टीम इंडिया का पूरा समीकरण


IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ देंगे रोहित शर्मा! पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा