ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में शाहीन अफरीदी के नहीं खेलने की असल वजह सामने आ गई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज का कहना है कि शाहीन अफरीदी फिट नहीं होने के चलते टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच का हिस्सा नहीं थे. इससे पहले इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे कि आखिर इतने अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने अपने फ्रंट लाइन बॉलर को प्लेइंग 11 का हिस्सा क्यों नहीं बनाया.


वसीम अकरम से लेकर वकार युनूस तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शाहीन अफरीदी को नहीं देखकर हैरान रह गए थे. दिग्गज खिलाड़ियों का मानना था कि जब शाहीन जैसा अहम गेंदबाज प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है तो फिर जीत कैसे मिल सकती है. हफीज ने कहा, ''शाहीन ने पहले दो मैचों में शानदार गेंदबाजी की. शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी भी की. लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले उन्होंने बताया कि वो फिट नहीं है. हम उनकी बात को अनदेखा नहीं कर सकते.''


पहले दो टेस्ट मैचों में अफरीदी ने 100 ओवर के करीब गेंदबाजी की. हफीज ने कहा, ''अगर किसी को लगता है कि वो फिट नहीं है. वो टीम के लिए अपना बेस्ट नहीं दे पाएगा. तो हमें ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं. यह एक मुश्किल फैसला था. लेकिन खिलाड़ियों और टीम के लिए यह फैसला लिया जाना जरूरी था. हम किसी खिलाड़ी को दांव पर नहीं लगा सकते हैं.''


ऐसे आरोप लगे


ऐसे आरोप भी लगे कि शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 जनवरी से होने वाली टी20 सीरीज के चलते आखिरी टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि हफीज ने साफ कर दिया है कि अफरीदी के नहीं खेलने की वजह उनका फिट नहीं होना ही रही. 


शाहीन की गैरमौजूदगी में आमिर जमाल को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला. जमाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 82 रन की पारी खेली और वह 6 विकेट लेने में भी कामयाब रहे. बावजूद इसके पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 0-3 से गंवा दी.