PAK vs SL 2022: शाहीन अफरीदी रिकॉर्ड बनाने से महज 1 विकेट दूर, इन दिग्गजों की फेहरिस्त में हो जाएंगे शामिल
Shaheen Afridi Record: गाले टेस्ट के पहले दिन शाहीन अफरीदी ने 58 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा. वहीं, मेजबान श्रीलंका पहली पारी में महज 222 रनों पर सिमट गई.
Shaheen Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अब तक खासा प्रभावित किया है. हालांकि, इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर बहुत लंबा नहीं है. बहरहाल, पाकिस्तान की टीम फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर है. इस दौरे पर पाकिस्तान मेजबान श्रीलेका के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पहले टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है. पहली पारी में श्रीलंका महज 222 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 58 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवैलियन भेजा.
वहीं, शाहीन अफरीदी के पास 100 विकेट लेने का मौका है. पाकिस्तान के 18 खिलाड़ी अब तक टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. शाहीन अफरीदी 1 विकेट लेने के बाद इस फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे. शाहीन अफरीदी 2 विकेट लेने के बाद पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को पीछे छोड़ देंगे. अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैचों में 100 अपने नाम किया है. शाहीन अफरीदी अब 25 मैचों में 24.65 की औसत से 99 विकेट ले चुके हैं.
सस्ते में सिमटी मेजबान श्रीलंका
वहीं, गाले टेस्ट का पहला दिन पाकिस्तान के नाम रहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजाबन श्रीलंका महज 222 रन पाई. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 58 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि हसन अली ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. श्रीलंका के लिए दिनेश चांदीमल (Maheesh Theekshana) ने 76 रन बनाए. इसके अलावा महेश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) ने 36 रनों की अहम पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
WTC 2021-23: शाहीन अफरीदी ने खड़ी की बुमराह के लिए मुश्किल, रिकॉर्ड तोड़ने के पीछे पड़ा पाक गेंदबाज
ICC ने PCB का विरोध किया खारिज, IPL को मिली ढ़ाई महीने की विंडो