Shaheen Afridi-Shaheen Afridi: पिछले दो क्रिकेट टूर्नामेंट पर नजर डाली जाए तो ससुर और दामाद अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व करते नजर आए. हालांकि दामाद ने खिताबी जीत के साथ अपने सफर को समाप्त किया. वहीं ससुर की टीम अभी खिताब से एक कदम दूर है. क्रिकेट फैंस के बीच इस बात की जिज्ञासा बढ़ चली है क्या ससुर भी अपने दामाद का अऩुसरण करते हुए अपनी टीम को फाइनल जिताएंगे? जी हां, मैं बात कर रहा हूं शाहीन शाह अफरीदी और शाहिद अफरीदी की. 


दामाद ने जीता PSL खिताब


शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के दामाद हैं. बीते महीने फरवरी में उनका निकाह शाहिद की बेटी अंशा से हुआ था. शाहीन पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स के कप्तान हैं. साल 2022 में शाहीन अफऱीदी ने लाहौर का नेतृत्व करते हुए अपनी टीम को पहली बार खिताब जिताया था, तब उन्होंने खिताबी मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस के 42 रन से शिकस्त दी. साल 2022 में शाहिद अफरीदी क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा थे और फैंस की डिमांड पर सिर्फ 3 मैच खेले. उस सीजन में क्वेटा की टीम पांचवें नंबर पर रही. लेकिन शाहीन ने जिस तरह से कप्तानी करते हुए 2022 में टीम को खिताब जिताया उसने शाहिद का दिल जीत लिया. 


पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में भी शाहीन अफरीदी ने टीम की लय बरकरार रखी. इस सीजन में पॉइंट्स टेबल में टीम ने टॉप किया. लेकिन जब मुल्तान सुल्तान के खिलाफ क्वालिफायर हुआ तो शाहीन की टीम लाहौर कलंदर्स 76 रन पर ढेर हो गई. कहां जाता है कि पठान जिद्दी और धुन के पक्के होते हैं. शाहीन उस हार से विचलित नहीं हुए और उन्होंने अपना फोकस दूसरे एलिमिनेटर जीतने पर रखा. पेशावर जाल्मी के खिलाफ दूसरा एलिमिनेटर जीतने के बाद लाहौर कलंदर्स का पीएलएल के फाइनल में मुल्तान सुल्तंस से सामना हुआ. इस सांसें थाम देने वाले फाइनल में शाहीन की टीम मुल्तान सुल्तान को 1 रन से हराने में सफल रही. शाहीन अफरीदी के निकाह के बाद यह उनकी पहली खिताबी जीत है. 


अब ससुर की बारी


इन दिनों कतर की राजधानी दोहा में लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC) टूर्नामेंट खेला जा रहा है. शाहिद अफरीदी एशिया लायंस टीम के कप्तान हैं. 18 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबले में एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा को हराकर फाइनल में दस्तक दी. अब खिताबी मुकाबले में शाहिद अफरीदी की टीम का मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स की टीम से होगा. फाइनल मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में शाहिद अफरीदी अपने दामाद का अनुसरण करना चाहेंगे. वह भी लीजेंड लीग क्रिकेट का फाइनल अपनी टीम के लिए जीतना चाहेंगे. हो सकता यह वर्ल्ड क्रिकेट का पहला और अंतिम उदाहरण हो जब सुसर और दामाद दो अलग-अलग टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी की है. अगर ऐसे में ससुर भी अपनी टीम को खिताब जिताते हैं तो यह वर्ल्ड क्रिकेट का अप्रतिम उदाहरण होगा. 


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: इन दिग्गज गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हुए स्टार्क, विशाखापत्तनम में 5 विकेट लेकर हासिल किया बड़ा मुकाम