खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रउफ का कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने बचाव किया है. शाहीन अफरीदी का कहना है कि हारिस रउफ इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के प्लान का अहम हिस्सा हैं. हालांकि पीएसएल 2024 में हारिस राउफ ने काफी महंगा साबित साबित होते हुए 7 ओवर में 85 रन खर्च कर दिए. इतना ही नहीं हाल हीमें हारिस राउफ को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी गंवाना पड़ा है.
शाहीन शाह अफरीदी ने हारिस राउफ का बचाव करते हुए कहा, ''बल्लेबाज का बुरा वक्त होता है, जब वो रन नहीं बना पाते. गेंदबाजों के साथ भी ऐसे ही दौर आते हैं, जब उनके लिए मुश्किल होती है. राउफ के लिए यह कठिन समय है. लेकिन हम जानते हैं कि वो कितना मजबूत खिलाड़ी है. बड़े खिलाड़ी वापसी करना चाहते हैं. हारिस लाहौर के ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के भी बेस्ट बॉलर हैं. हमें हारिस में भरोसा दिखाने की जरूरत है. मुझे पूरा यकीन है कि हारिस वापसी करने में कामयाब होगा.''
राउफ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ
बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर ही हारिस राउफ ने गेंद से बेहद ही खराब प्रदर्शन किया. राउफ ने न्यूजीलैंड दौरे पर 15 ओवर गेंदबाजी करते हुए 10.61 के इकॉनिमी रेट से 161 रन खर्च किए. हालांकि राउफ न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेने में भी कामयाब रहे. लेकिन इकॉनिमी रेट को लेकर उन पर सवाल खड़े हुए. राउफ के पास रफ्तार है, पर उनका इतना महंगा साबित होना टीम पर भारी पड़ रहा है.
हाल ही में राउफ टेस्ट मैच नहीं खेलने की वजह से भी विवादों में आए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड राउफ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के टीम में शामिल करना चाहता था. लेकिन राउफ ने फिटनेस का हवाला देकर टेस्ट मैच खेलने से इंकार कर दिया. इसके बाद राउफ का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया.