Shaheen Afridi ने निकाह के बाद सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी, जानें किस बात से हुए दुखी
Ansha Shaheen Afridi Nikah: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने लिखा है कि ऊपर वाले की दुआ से सबकुछ शानदार रहा. साथ ही उन्होंने लिखा कि आप सब लोगों के शुभकामनाएं और मेरे इस दिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया.
![Shaheen Afridi ने निकाह के बाद सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी, जानें किस बात से हुए दुखी Shaheen Shah Afridi disappointed with people sharing his wedding pictures online here know the complete news Shaheen Afridi ने निकाह के बाद सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी, जानें किस बात से हुए दुखी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/b3564cff3036a4985121c9467a0ace871675527130559428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaheen Afridi On Social Media: पिछले दिनों पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की निकाह अंशा अफरीदी के साथ हुई. इस शादी ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी. हालांकि, शाहीन अफरीदी इससे खुश नहीं हैं. दरअसल, शाहीन अफरीदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि जिस तरह निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किया, वह इससे खुश नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने प्राइवेसी की बात कही. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों को प्राइवेसी का ख्याल रखना चाहिए.
'ऊपर वाले की दुआ से सबकुछ शानदार रहा, लेकिन...'
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, नसीम शाह और शादाब खान के साथ शाहीन अफरीदी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें शाहीन अफरीदी के निकाह का है. इस दौरान फोटो में कई अन्य मेहमान नजर आ रहे हैं. बहरहाल, शाहीन अफरीदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने लिखा है कि ऊपर वाले की दुआ से सबकुछ शानदार रहा. हम हमेशा एक-दूसरे के रहेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि आप सब लोगों के शुभकामनाएं और मेरे इस दिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया...
AlhumduLillah, Almighty has been very kind and generous. May we always remain as a garment to each other.
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) February 4, 2023
Thank you everyone for the well wishes and making our special day even better. Remember us in your special prayers. ❤️ pic.twitter.com/AAqw4v6F9L
'प्लीज आप लोग से गुजारिश है कि ऐसा नहीं करें'
शाहीन अफरीदी ने आगे लिखा कि मेरी निकाह वाली तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है. यह हमारी प्राइवेसी का मसला है. मैंने कई दफा ऐसा करने से मना किया, लेकिन लोग नहीं माने. उन्होंने आगे लिखा कि लोग अब भी लगातार मेरी निकाह वाली तस्वीरों को लगातार शेयर कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि सोशल मीडिया पर लोग मेरी फोटो को शेयर नहीं करें. आप लोग मेरे इस यादगार दिन को खास बनाईए. मैं एक बार फिर से गुजारिश कर रहा हूं कि आप लोग मेरी तस्वीरों को शेयर नहीं करें.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: पाकिस्तान से छिन गई एशिया कप की मेजबानी! जानें किस देश में टूर्नामेंट का होगा आयोजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)