ICC Player of The Month: आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए जोस बटलर समेत इन खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट
शाहीन अफरीदी आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदारों में एकमात्र एशियाई खिलाड़ी हैं. वहीं, वीमेंस कैटेगरी में सिड्रा अमीन के अलावा थाईलैंड की नाथाकन चनथम और आयरलैंड की गेबी लेविस का चयन किया गया है.
ICC Player of The Month November: आईसीसी ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month) के दावेदारों के नामों का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) और आदिल रशीद (Adil Rashid) को नॉमिनेट किया है. इस तरह शाहीन अफरीदी आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदारों में एकमात्र एशियाई खिलाड़ी हैं.
आईसीसी ने इन वीमेंस क्रिकेटरों को किया नॉमिनेट
इसके अलावा वीमेंस क्रिकेटर ऑफ द मंथ के लिए आईसीसी ने तीन महिला क्रिकेटरों को नॉमिनेट किया है. आईसीसी ने पाकिस्तान की सिड्रा अमीन के अलावा थाईलैंड की नाथाकन चनथम और आयरलैंड की गेबी लेविस का चयन किया है. हालांकि, आईसीसी के प्लेयर ऑफ मंथ नवंबर का विनर वोट के आधार पर किया जाएगा. दरअसल, इसके लिए फैंस आईसीसी की वेबसाइट पर वोट कर सकते हैं. इसी तरह मेंस क्रिकेटर ऑफ द मंथ का चयन फैंस के वोटों के आधार पर किया जाएगा.
Who gets your vote for the ICC Women’s Player of the Month for November 2022? 🤔
— ICC (@ICC) December 6, 2022
Details ➡️ https://t.co/Kr1TwiicQ9 pic.twitter.com/eS7oVMkZcu
जोस बटलर और आदिल रशीद मजबूत दावेदार
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया. इंग्लैंड की इस जीत के हीरो कप्तान जोस बटलर के अलावा आदिल रशीद और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी रहे. इस वजह से जोस बटलर और आदिल रशीद आईसीसी प्लेयर ऑफ मंथ बनने के प्रबल दावेदार हैं. इसके अलावा पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने वर्ल्ड कप 2022 में खासा प्रभावित किया. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होने के बाद अपने पूरे ओवर नहीं डाल पाए थे.
ये भी पढ़ें-