(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup के फाइनल में फिर उभरी शाहीन अफरीदी के घुटने की चोट, जानिए कब तक रहेंगे मैदान से दूर
Shaheen Afridi's Injury: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में शाहीन अफरीदी एक बार फिर चोटिल हो गए. इस चोट के बाद वो लंबे वक़्त तक मैदान से दूर रह सकते हैं.
Shaheen Afridi's Injury: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी अपनी चोट से जूझते हुए दिखाई दिए थे. शाहीन अपने अपने दूसरे स्पेल के लिए गेंदबाज़ी कराने आए, लेकिन पहली ही गेंद फेंकने के बाद उन्हें दर्द महूसस हुआ और अपना ओवर पूरा किए बिना ही वो मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने उनके ओवर की बची हुई पांच गेंदें फेंकी. शाहीन ने इंजरी के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप में वापसी की थी. लेकिन अब एक फिर वो लंबे वक़्त तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं.
कब तक रहेंगे मैदान से दूर
शाहीन की ये इंजरी पाकिस्तान के लिए आगे आने वाले मैचों में मुसीबत बन सकती है. उनके सीधे पैर का घुटना में ब्रेस है. इसके चलते वो लंबे वक़्त तक टीम से बाहर हो सकते हैं. पाकिस्तान को दिसंबर (1 दिसंबर से) में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. इस सीरीज़ में कुल तीन मैच खेले जाने हैं. इसके बाद टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज़ खेलनी है. शाहीन इन तमाम सीरीज़ों से बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा होता तो पाकिस्तान टीम गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में काफी कमज़ोर पड़ जाएगी. शाहीन टीम के मुख्य गेंदबाज़ हैं.
एशिया कप में भी थे चोटिल
शाहीन टी20 वर्ल्ड कप से पहले चोटिल थे. इसी चोट के चलते वो एशिया कप 2022 नहीं खेल पाए थे. विश्व कप से पहले उन्होंने अपना रिहैब पूरा किया था और पूरी तरह फिट होकर वापसी की थी. लेकिन अब एक बार फिर उनकी चोट उभर आई है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में शाहीन अफरीदी एक कैच लेने के दौरान दर्द से करहाते दिखाई दिए थे. इसके बाद वो अपना ओवर भी पूरा नहीं करा सके थे.
ये भी पढ़ें.....
IPL 2023: इस साल भी सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े रहे सकते हैं अब्दुल समद, पहले आई थी रिलीज़ की खबर
IPL 2023: स्टार खिलाड़ी ने केकेआर का साथ छोड़ा, टीम ने करोड़ों रुपये में लगाया था दांव