Cricketer of the Year 2021: पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी चुने गए 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, बीते साल चटकाए 73 विकेट
Shaheen Shah Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने साल 2021 में 36 इंटरनेशनल मैचों में 22.20 की बॉलिंग औसत के साथ 78 विकेट हासिल किए.
ICC Men's Cricketer of The Year 2021: पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए हैं. अपनी तेज गेंदबाजी, स्विंग, सीम और डरावनी यॉर्कर की बदौलत शाहीन अफरीदी ने पूरे साल लाजवाब गेंदबाजी की. अब उन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने पर 'सर गारफिल्ड सोबर्स' ट्रॉफी से नवाजा जाएगा.
लंबे कद का यह तेज गेंदबाज पूरे साल गजब की लय में रहा. इन्होंने क्रिकेट के तीनों फार्मेंट अपनी स्पीड और स्किल से दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. खासकर यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन की गेंदों ने खूब आग उगली. उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 7 विकेट चटकाए. पूरे साल शाहीन ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फार्मेट में 21 मैचों में 23 विकेट निकाले. डेथ ओवर्स में उनकी बॉलिंग देखने काबिल रही.
शाहीन अफरीदी के लिए साल 2021 की शुरुआत सामान्य रही थी. न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट मैचों में वे कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उन्होंने लाजवाब गेंदबाजी की. फिर पूरे साल जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर उनका जलवा कायम रहा. अफरीदी ने 9 टेस्ट मैचों में 17 की बॉलिंग औसत के साथ 47 विकेट चटकाए. पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने पूरे साल कुल 36 इंटरनेशनल मैच खेले और इनमें 22.20 की बॉलिंग औसत के साथ 78 विकेट हासिल किए.
ऐसा रहा है शाहीन अफरीदी का करियर
21 वर्षीय शाहीन अफरीदी ने दिसंबर 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वे अब तक 21 टेस्ट मैचों में 23.89 की बॉलिंग औसतत से 86 विकेट चटकाए हैं. वनडे में इनके नाम 24.62 की औसत से 53 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहीन 39 मैचों में 24.93 की औसत से 45 विकेट हासिल कर चुके हैं.