एक्सप्लोरर
ग्लोबल टी20 में शाहिद अफरीदी का धमाका, 40 गेंदों में खेली 81 रनों की आतिशी पारी
अफरीदी ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर टीम को 27 रनों से जीत दिला दी. उन्होंने 40 गेंदों में 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

शाहिद अफरीदी ने रविवार को अपने पुराने अंदाज में नजर आए और वो भी ग्लोबल टी20 कनाडा क्रिकेट मैच में. अफरीदी ने ब्राम्पटन वोल्व्स की तरफ से अपनी टीम को 27 रनों से जीत दिला दी. ये मुकाबला एडमॉन्टन रॉयल्स के साथ था. भारत की तरफ से युवराज सिंह भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. 39 साल के शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर पुराने दिनों की याद दिला दी उन्होंने 40 गेंदों में ताबड़तोड़ 81 रनों की पारी खेली.
अफरीदी ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 10 चौके और 6 छक्के मारे हैं. अफरीदी की पारी की बदौलत वोल्व्स ने 207 रनों का लक्ष्य रखा था. पाकिस्तान के क्रिकेटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनकी टीम 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे. लेकिन तभी अफरीदी ने आते ही पहली ही गेंद से हमला करना शुरू कर दिया.
गेंदबाजी में अफरीदी ने मोहम्मद हफीज को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. उन्हें 4 ओवर में 14 रन खाए तो वहीं अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने 46 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए. टीम लगातार विकेट गंवाती गई और अंत में टीम ने 5 विकेट पर 94 रन बना लिए थे. इसमें हफीज, डुप्लेसीस, कटिंग कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया.Sher abi zinda hai🇵🇰😀 https://t.co/9OfveimgSa
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 29, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion