अफरीदी ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 10 चौके और 6 छक्के मारे हैं. अफरीदी की पारी की बदौलत वोल्व्स ने 207 रनों का लक्ष्य रखा था. पाकिस्तान के क्रिकेटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनकी टीम 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे. लेकिन तभी अफरीदी ने आते ही पहली ही गेंद से हमला करना शुरू कर दिया.
गेंदबाजी में अफरीदी ने मोहम्मद हफीज को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. उन्हें 4 ओवर में 14 रन खाए तो वहीं अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने 46 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए. टीम लगातार विकेट गंवाती गई और अंत में टीम ने 5 विकेट पर 94 रन बना लिए थे. इसमें हफीज, डुप्लेसीस, कटिंग कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया.